किसान के साथ धान मंडी में अभद्र व्यवहार का आरोप, हंगामा
किसान के साथ धान मंडी में अभद्र व्यवहार का आरोप, हंगामा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 4 दिसंबर।किसान के साथ धान मंडी में अभद्र व्यवहार के आरोप लगे हैं। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
मामला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धर्मजयगढ़ का है। आरोप है कि यहां मौजूद अनिल सिंह जिन्होंने अपने आप कों जिला नोडल अधिकारी बताया, ने किसान के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया जिससे किसानों में भारी आक्रोश पैदा हो गया और उनकी काफी देर तक किसानों से खूब बहस हुई। वही किसानों के सामने जिला नोडल अधिकारी ने नियमों का हवाला दिया।
मामला यह है कि झूलनबर निवासी धनी यादव अपने टोकन पर धान लेकर धरमजयगढ़ मंडी बेचने आया था परंतु उसके धान तौल के बाद जब 14 से 15 बोरी धान अधिक हो गया जो किसान वापस ले जाना चाहता था फिर किसान ने मंडी के कर्मचारी भरत गुप्ता से पूछा तब उन्होंने कहा कि ठीक है आप धान वापस लें जाइए जिसे ले जाने के लिए जब किसान अपना ट्रैक्टर अंदर लाना चाहा तब जिला नोडल अधिकारी ने ऊंचे आवाज में डांट फटकार लगाते किसान से अभद्र व्यवहार कर दिया जो सुन आसपास मौजूद किसानों में आक्रोश पैदा हो गया और उनकी जिला नोडल अधिकारी से खूब बहस हो गई। वहीं किसान ने जब कहा कि मैं 14 से 15 बोरी धान कैसे बाहर लेकर आऊंगा आप तो ट्रैक्टर को जाने ही नहीं दे रहे हैं तब जिला नोडल अधिकारी ने कह दिया कि जैसे ले जाना है ले जाओ।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 4 दिसंबर।किसान के साथ धान मंडी में अभद्र व्यवहार के आरोप लगे हैं। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
मामला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धर्मजयगढ़ का है। आरोप है कि यहां मौजूद अनिल सिंह जिन्होंने अपने आप कों जिला नोडल अधिकारी बताया, ने किसान के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया जिससे किसानों में भारी आक्रोश पैदा हो गया और उनकी काफी देर तक किसानों से खूब बहस हुई। वही किसानों के सामने जिला नोडल अधिकारी ने नियमों का हवाला दिया।
मामला यह है कि झूलनबर निवासी धनी यादव अपने टोकन पर धान लेकर धरमजयगढ़ मंडी बेचने आया था परंतु उसके धान तौल के बाद जब 14 से 15 बोरी धान अधिक हो गया जो किसान वापस ले जाना चाहता था फिर किसान ने मंडी के कर्मचारी भरत गुप्ता से पूछा तब उन्होंने कहा कि ठीक है आप धान वापस लें जाइए जिसे ले जाने के लिए जब किसान अपना ट्रैक्टर अंदर लाना चाहा तब जिला नोडल अधिकारी ने ऊंचे आवाज में डांट फटकार लगाते किसान से अभद्र व्यवहार कर दिया जो सुन आसपास मौजूद किसानों में आक्रोश पैदा हो गया और उनकी जिला नोडल अधिकारी से खूब बहस हो गई। वहीं किसान ने जब कहा कि मैं 14 से 15 बोरी धान कैसे बाहर लेकर आऊंगा आप तो ट्रैक्टर को जाने ही नहीं दे रहे हैं तब जिला नोडल अधिकारी ने कह दिया कि जैसे ले जाना है ले जाओ।