विधायक निवास में मनी होली

छत्तीसगढ़ संवाददाता भाटापारा, 29 मार्च। रंग और उमंग का पर्व होली सोमवार को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के अवसर पर फाग गीतों का अलग ही महत्व होता है। नगाड़े और ढ़ोल की थाप पर होलिका दहन के समय से लोग थिरकते व फाग गीत गाते रहे और भरपूर मस्ती में नजर आये। सभी ओर खुशनुमा वातावरण में भाटापारा नगर एवं आसपास के ग्रामीण व अर्धशहरी गांवों में भी होलिका दहन के दिन रात भर नगाड़ों की थाप सुनाई देती रही। भाटापारा विधायक इन्द्र साव के इन्द्र निवास पर भी होली उत्सव का आयोजन रखा गया था। जहां एक ओर विधायक इन्द्र साव स्वयं बहुत देर तक परंपरागत रूप से नगाड़ा बजाते व फाग गाते नजर आए वहीं दूसरी ओर विधायक से मिलने-जुलने व होली की बधाईयां देने वाले लोगों का दिनभर तांता लगा रहा। इस अवसर पर स्थानीय कृषि उपज मण्डी की रेजा बहनों ने भी संयुक्त रूप से मिलकर विधायक इन्द्र साव के साथ होली खेल कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने उपस्थित सभी लोगों को होली की बधाई देते हुए, छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की खुशहाली व प्रगति की कामना करते हुए समस्त लोगों को बधाईयां दी।

विधायक निवास में मनी होली
छत्तीसगढ़ संवाददाता भाटापारा, 29 मार्च। रंग और उमंग का पर्व होली सोमवार को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के अवसर पर फाग गीतों का अलग ही महत्व होता है। नगाड़े और ढ़ोल की थाप पर होलिका दहन के समय से लोग थिरकते व फाग गीत गाते रहे और भरपूर मस्ती में नजर आये। सभी ओर खुशनुमा वातावरण में भाटापारा नगर एवं आसपास के ग्रामीण व अर्धशहरी गांवों में भी होलिका दहन के दिन रात भर नगाड़ों की थाप सुनाई देती रही। भाटापारा विधायक इन्द्र साव के इन्द्र निवास पर भी होली उत्सव का आयोजन रखा गया था। जहां एक ओर विधायक इन्द्र साव स्वयं बहुत देर तक परंपरागत रूप से नगाड़ा बजाते व फाग गाते नजर आए वहीं दूसरी ओर विधायक से मिलने-जुलने व होली की बधाईयां देने वाले लोगों का दिनभर तांता लगा रहा। इस अवसर पर स्थानीय कृषि उपज मण्डी की रेजा बहनों ने भी संयुक्त रूप से मिलकर विधायक इन्द्र साव के साथ होली खेल कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने उपस्थित सभी लोगों को होली की बधाई देते हुए, छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की खुशहाली व प्रगति की कामना करते हुए समस्त लोगों को बधाईयां दी।