कृषि मंत्री ने छात्रावासों का किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर,18 अगस्त। सामरी विधानसभा के राजपुर शंकरगढ़ एवं कुसमी के लिए पोस्ट मैट्रिक बालक बालिका छात्रावास के लिए राजपुर के रेस्ट हाउस में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण होने वाले छात्रावासों का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सामरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक के प्रयास से 5 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास बिल्डिंग बनाने के स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। आज से तीनों जगहों पर छात्रावास निर्माण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब बालक बालिकाओं को छात्रावास में अच्छी सुविधा मिल पाएगी जिससे वह अच्छे तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवास देने का काम किया है। किसानों का धान 3100 रुपए में सरकार खरीद रही है,छत्तीसगढ़ में 25 लाख किसान पंजीकृत हैं और सरकार किसानों से चालीस हजार करोड रुपए की धान खरीदी की गई है। महिलाओं को महतारी बंदन योजना के तहत 8400 करोड़ दिया जा रहा है जिससे वे अपनी छोटी-मोटी जरूरत को पूरे करने में सक्षम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर टोला मोहल्ला पारा में जहाँ बिजली नही पहुंचा था वहाँ सर्वे कराकर योजना बना कर कार्य कर रही है। पूरे देश में प्रधानमंत्री जी ने 100 जिलों का सर्वे कराकर अकांशी जिला घोषित किया जिसमें हमारा बलरामपुर जिला का चयन हुआ है। भाजपा की सरकार एकलव्य विद्यालय खोलने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है इस कड़ी में एकलव्य विद्यालय के लिए भारत सरकार से हमें 21 भवन निर्माण के लिए करीब 1000 करोड़ का राशि हमें प्राप्त हुआ। पूरे प्रदेश के हर जिले में छात्रावास बनाने का प्रयास किया जा रहा है।जिले में लगभग 20 करोड़ की लागत से प्रयास स्कूल खोलने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि सामरी विधानसभा के तीनों विकासखंड में बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास का भवन भूमि पूजन किया जा रहा है,अब पढऩे वाले छात्रों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले के लिए एक साथ 8 छात्रावास की स्वीकृति मिला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पुल पुलिया सहित सडक़ो की स्वीकृति मिली है। बरसात खत्म होने के साथ ही सभी कार्यों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। एसडीओ ट्राइबल ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर के आठ आश्रम छात्रावास का स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें 15 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि मिला है। सामरी विधानसभा में तीन छात्रावासों के लिए 5 करोड़ 73 लाख रुपये का भूमि पूजन किया जा रहा कुल 15 करोड़ 53 लाख का भूमि पूजन करना है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल,महामंत्री संजय सिंह, प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि निकुंज, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप मरावी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिकला भगत,जनपद अध्यक्ष विनय भगत, उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल,मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, जितेंद्र जायसवाल,एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे, नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कृषि मंत्री ने छात्रावासों का किया भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर,18 अगस्त। सामरी विधानसभा के राजपुर शंकरगढ़ एवं कुसमी के लिए पोस्ट मैट्रिक बालक बालिका छात्रावास के लिए राजपुर के रेस्ट हाउस में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण होने वाले छात्रावासों का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि सामरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक के प्रयास से 5 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास बिल्डिंग बनाने के स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। आज से तीनों जगहों पर छात्रावास निर्माण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब बालक बालिकाओं को छात्रावास में अच्छी सुविधा मिल पाएगी जिससे वह अच्छे तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवास देने का काम किया है। किसानों का धान 3100 रुपए में सरकार खरीद रही है,छत्तीसगढ़ में 25 लाख किसान पंजीकृत हैं और सरकार किसानों से चालीस हजार करोड रुपए की धान खरीदी की गई है। महिलाओं को महतारी बंदन योजना के तहत 8400 करोड़ दिया जा रहा है जिससे वे अपनी छोटी-मोटी जरूरत को पूरे करने में सक्षम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर टोला मोहल्ला पारा में जहाँ बिजली नही पहुंचा था वहाँ सर्वे कराकर योजना बना कर कार्य कर रही है। पूरे देश में प्रधानमंत्री जी ने 100 जिलों का सर्वे कराकर अकांशी जिला घोषित किया जिसमें हमारा बलरामपुर जिला का चयन हुआ है। भाजपा की सरकार एकलव्य विद्यालय खोलने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है इस कड़ी में एकलव्य विद्यालय के लिए भारत सरकार से हमें 21 भवन निर्माण के लिए करीब 1000 करोड़ का राशि हमें प्राप्त हुआ। पूरे प्रदेश के हर जिले में छात्रावास बनाने का प्रयास किया जा रहा है।जिले में लगभग 20 करोड़ की लागत से प्रयास स्कूल खोलने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि सामरी विधानसभा के तीनों विकासखंड में बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास का भवन भूमि पूजन किया जा रहा है,अब पढऩे वाले छात्रों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले के लिए एक साथ 8 छात्रावास की स्वीकृति मिला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पुल पुलिया सहित सडक़ो की स्वीकृति मिली है। बरसात खत्म होने के साथ ही सभी कार्यों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। एसडीओ ट्राइबल ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर के आठ आश्रम छात्रावास का स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें 15 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि मिला है। सामरी विधानसभा में तीन छात्रावासों के लिए 5 करोड़ 73 लाख रुपये का भूमि पूजन किया जा रहा कुल 15 करोड़ 53 लाख का भूमि पूजन करना है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल,महामंत्री संजय सिंह, प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि निकुंज, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप मरावी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिकला भगत,जनपद अध्यक्ष विनय भगत, उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल,मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, जितेंद्र जायसवाल,एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे, नायब तहसीलदार नरेंद्र कंवर सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।