शराब परिवहन करते 2 पकड़ाए

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 16 फरवरी। अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ गैंदाटोला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने महाराष्ट्र निर्मित संत्री शराब तीन पेटी शराब कोचियों से बरामद किया। पुलिस ने महाराष्ट्र निर्मित 144 पौवा संत्री शराब कीमती 10 हजार 80 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रुपए कुल जुमला कीमती 60 हजार 80 रुपए की जब्ती की। पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब कोचिया महाराष्ट्र से शराब परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग व अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में रात्रि में महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वाले रास्तों पर रात्रि में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा था। 15 फरवरी को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि में ग्राम सीताकसा के पास रोड में दो लोग एक मोटर साइकिल से ककोड़ी महाराष्ट्र से राजनांदगांव की ओर आते मिले। जिनको हिकमत अमली से रोका गया। आरोपी गौतम कुमार साहू 25 साल निवासी हाल ग्राम रियांटोला मूल ग्राम घुपसाल छुरिया एवं भुवनेश्वर साहू 34 वर्ष निवासी ग्राम रियांटोला छुरिया के द्वारा मोटर साइकिल के बीच में एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में वजनी सामान रखे मिले। बोरी को खोलकर चेक करने पर अंदर में महाराष्ट्र निर्मित कुल 144 पाव सीलबंद देशी दारू संत्री नामक शराब कीमती 10,080 रुपए को मोटर साइकिल से अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर शराब एवं मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रुपए जुमला कीमती 60,080 रुपए को जब्त कर आरोपियों कृत्य मामला 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध करते पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया।

शराब परिवहन करते 2 पकड़ाए
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 16 फरवरी। अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ गैंदाटोला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने महाराष्ट्र निर्मित संत्री शराब तीन पेटी शराब कोचियों से बरामद किया। पुलिस ने महाराष्ट्र निर्मित 144 पौवा संत्री शराब कीमती 10 हजार 80 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रुपए कुल जुमला कीमती 60 हजार 80 रुपए की जब्ती की। पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब कोचिया महाराष्ट्र से शराब परिवहन करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग व अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में रात्रि में महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वाले रास्तों पर रात्रि में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा था। 15 फरवरी को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि में ग्राम सीताकसा के पास रोड में दो लोग एक मोटर साइकिल से ककोड़ी महाराष्ट्र से राजनांदगांव की ओर आते मिले। जिनको हिकमत अमली से रोका गया। आरोपी गौतम कुमार साहू 25 साल निवासी हाल ग्राम रियांटोला मूल ग्राम घुपसाल छुरिया एवं भुवनेश्वर साहू 34 वर्ष निवासी ग्राम रियांटोला छुरिया के द्वारा मोटर साइकिल के बीच में एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में वजनी सामान रखे मिले। बोरी को खोलकर चेक करने पर अंदर में महाराष्ट्र निर्मित कुल 144 पाव सीलबंद देशी दारू संत्री नामक शराब कीमती 10,080 रुपए को मोटर साइकिल से अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर शराब एवं मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रुपए जुमला कीमती 60,080 रुपए को जब्त कर आरोपियों कृत्य मामला 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध करते पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया।