कैथोलिक बिशप सम्मेलन असम्पशन चर्च भोपाल में आयोजित:बाइबिल का 12 घंटे निरंतर पाठ कर दिया प्रेम, शांति और सद्भाव का सन्देश

भारतीय कैथोलिक बिशप सम्मेलन (सीसीबीआई) गुरूवार को आशा निकेतन परिसर स्थित असम्पशन चर्च में पवित्र बाइबिल का 12 घंटे का निरंतर पाठ आयोजित किया। जिसके माध्यम से प्रेम, शांति और सद्भाव का सन्देश दिया गया। कैथोलिक आर्च डायसिस ऑफ़ भोपाल के बाइबिल आयोग ने विभिन्न चर्चों और आर्च डायसिस के आयोगों के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। आर्चबिशप डॉ. ए. ए. एस. दुरईराज एसवीडी ने पवित्र मिस्सा का नेतृत्व किया। आर्चबिशप ने सबको बधाई देते हुए कहा की आज का यह प्रयास निश्चित रूप से ईश्वर के लोगों को ईश्वर के वचन को श्रद्धा के साथ सुनने और दैनिक जीवन में अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस मौके पर उन्होंने हिंदी बाइबिल डायरी 2025 का विमोचन किया और श्रद्धालुओं को ईश्वर के वचन को गहरी श्रद्धा और प्रेम के साथ पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। ईश्वर के वचन का पाठ 17 अक्टूबर को अन्ताखिया के सेंट इग्नेशियस के पर्व दिवस पर सुबह 6 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे पवित्र यूखारिस्तीय समारोह के साथ संपन्न हुआ। सुबह के शुरुआत में फादर रायन ने अखंड पाठ का संक्षिप्त परिचय एवं उद्देश्य प्रस्तुत किया। पवित्र बाइबिल को जुलूस के रूप में ससम्मान लाया गया। फादर ईश्वरदास मिंज, भोपाल आर्च डायसिस के विकर जनरल ने बाइबिल को प्रतिष्ठापित किया और एक संक्षिप्त संदेश के साथ उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। बाइबिल आयोग के सचिव फादर रायन एस.वी.डी. ने फादर ईश्वरदास मिंज, फादर जेम्स एम. एल. सी.एम.आई., फादर नितिन सी.एम.आई, फादर रेबोनी, फादर अजय, पी आर ओ फादर अल्फ्रेड डिसूजा, धर्मसंघी धर्मबहनों और अखंड पाठ को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। संत तेरेसा सेमनरी ब्रदर्स के साथ-साथ उनके रेक्टर और स्टाफ को उनके मधुर गायन के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

कैथोलिक बिशप सम्मेलन असम्पशन चर्च भोपाल में आयोजित:बाइबिल का 12 घंटे निरंतर पाठ कर दिया प्रेम, शांति और सद्भाव का सन्देश
भारतीय कैथोलिक बिशप सम्मेलन (सीसीबीआई) गुरूवार को आशा निकेतन परिसर स्थित असम्पशन चर्च में पवित्र बाइबिल का 12 घंटे का निरंतर पाठ आयोजित किया। जिसके माध्यम से प्रेम, शांति और सद्भाव का सन्देश दिया गया। कैथोलिक आर्च डायसिस ऑफ़ भोपाल के बाइबिल आयोग ने विभिन्न चर्चों और आर्च डायसिस के आयोगों के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। आर्चबिशप डॉ. ए. ए. एस. दुरईराज एसवीडी ने पवित्र मिस्सा का नेतृत्व किया। आर्चबिशप ने सबको बधाई देते हुए कहा की आज का यह प्रयास निश्चित रूप से ईश्वर के लोगों को ईश्वर के वचन को श्रद्धा के साथ सुनने और दैनिक जीवन में अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस मौके पर उन्होंने हिंदी बाइबिल डायरी 2025 का विमोचन किया और श्रद्धालुओं को ईश्वर के वचन को गहरी श्रद्धा और प्रेम के साथ पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। ईश्वर के वचन का पाठ 17 अक्टूबर को अन्ताखिया के सेंट इग्नेशियस के पर्व दिवस पर सुबह 6 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे पवित्र यूखारिस्तीय समारोह के साथ संपन्न हुआ। सुबह के शुरुआत में फादर रायन ने अखंड पाठ का संक्षिप्त परिचय एवं उद्देश्य प्रस्तुत किया। पवित्र बाइबिल को जुलूस के रूप में ससम्मान लाया गया। फादर ईश्वरदास मिंज, भोपाल आर्च डायसिस के विकर जनरल ने बाइबिल को प्रतिष्ठापित किया और एक संक्षिप्त संदेश के साथ उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। बाइबिल आयोग के सचिव फादर रायन एस.वी.डी. ने फादर ईश्वरदास मिंज, फादर जेम्स एम. एल. सी.एम.आई., फादर नितिन सी.एम.आई, फादर रेबोनी, फादर अजय, पी आर ओ फादर अल्फ्रेड डिसूजा, धर्मसंघी धर्मबहनों और अखंड पाठ को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। संत तेरेसा सेमनरी ब्रदर्स के साथ-साथ उनके रेक्टर और स्टाफ को उनके मधुर गायन के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।