कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने बजाई ढोलक, गाए देवी गीत:चिरईडोंगरी के काली मंदिर में चुनरी यात्रा के दौरान

मंडला में कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके का एक भक्तिमय अंदाज़ सामने आया है। चिरईडोंगरी के मानेगांव स्थित काली मंदिर में आयोजित चुनरी यात्रा के दौरान मंत्री उईके महिलाओं के बीच बैठकर ढोलक बजाते और देवी गीत गाते हुए दिखीं। इस दौरान मंत्री का सहज और पारंपरिक अंदाज़ देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित और उत्साहित हुए। आमतौर पर मंचों पर भाषण देती नजर आने वाली मंत्री जब महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर ढोलक बजाने लगीं, तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। उनके साथ बैठी अन्य महिलाओं ने भी देवी गीत गाकर वातावरण को और अधिक भक्तिपूर्ण बना दिया। मंत्री उईके का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी प्रसारित हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने बजाई ढोलक, गाए देवी गीत:चिरईडोंगरी के काली मंदिर में चुनरी यात्रा के दौरान
मंडला में कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके का एक भक्तिमय अंदाज़ सामने आया है। चिरईडोंगरी के मानेगांव स्थित काली मंदिर में आयोजित चुनरी यात्रा के दौरान मंत्री उईके महिलाओं के बीच बैठकर ढोलक बजाते और देवी गीत गाते हुए दिखीं। इस दौरान मंत्री का सहज और पारंपरिक अंदाज़ देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित और उत्साहित हुए। आमतौर पर मंचों पर भाषण देती नजर आने वाली मंत्री जब महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर ढोलक बजाने लगीं, तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। उनके साथ बैठी अन्य महिलाओं ने भी देवी गीत गाकर वातावरण को और अधिक भक्तिपूर्ण बना दिया। मंत्री उईके का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी प्रसारित हो रहा है।