एनएमडीसी स्टील लोगो अनावरण के साथ प्रथम वार्षिक योजना का आयोजन सम्पन्न

हैदराबाद, 26 मई। एनएमडीसी स्टील लिमिटेड ने बताया कि नगरनार ने सुस्थिर इस्पात उत्पादन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनएमडीसी स्टील प्लांट में गर्व के साथ अपने लोगो का अनावरण किया। इस अभिनव एवं प्रतीकात्मक लोगो का अनावरण श्री अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), एनएसएल ने किया । एनएसएल ने बताया कि इस अवसर पर श्री विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी), एनएसएल, श्री बी. विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनएसएल, श्री के. प्रवीण कुमार, अधिशासी निदेशक, एनएसएल तथा एनएसएल एवं एनएमडीसी के कार्मिक और कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे। एनएसएल ने बताया कि यह लोगो एनएसएल के इस्पाती इरादे का प्रतीक है और कंपनी की न केवल पूर्ण शक्ति, बल्कि उद्देश्य के साथ इस्पात निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । यह एनएसएल के नवाचार के साथ इस्पात उत्पादन का प्रतिनिधित्व करता है जिसने हॉट मेटल से एचआर कॉइल सिर्फ 9 दिनों में तैयार किया और मात्र 226 दिनों में 1 मिलियन टन का रिकार्ड उत्पादन किया । श्री मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), एनएसएल ने कहा, एनएसएल का यह लोगो हमारी पहचान और बस्तरिया (छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के लोग) के रूप में हमारे अंदर निहित असीम गर्व को दर्शाता है। एनएसएल ने बताया कि यह सुंदरता के साथ छत्तीसगढ़ के डोकरा कला शैली को दर्शाता है, जो कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय समुदाय के साथ हमारे प्रगाढ़ संबंधों को उजागर करता है । उन्होनें आगे कहा कि यह लोगो न केवल एक पहचान है, बल्कि उच्च गुणवत्ता के इस्पात उत्पादन के साथ इस्पात उद्योग के भविष्य को गढऩे के एनएसएल के उद्देश्य का जीवंत प्रतीक है।

एनएमडीसी स्टील लोगो अनावरण के साथ  प्रथम वार्षिक योजना का आयोजन सम्पन्न
हैदराबाद, 26 मई। एनएमडीसी स्टील लिमिटेड ने बताया कि नगरनार ने सुस्थिर इस्पात उत्पादन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनएमडीसी स्टील प्लांट में गर्व के साथ अपने लोगो का अनावरण किया। इस अभिनव एवं प्रतीकात्मक लोगो का अनावरण श्री अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), एनएसएल ने किया । एनएसएल ने बताया कि इस अवसर पर श्री विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी), एनएसएल, श्री बी. विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनएसएल, श्री के. प्रवीण कुमार, अधिशासी निदेशक, एनएसएल तथा एनएसएल एवं एनएमडीसी के कार्मिक और कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे। एनएसएल ने बताया कि यह लोगो एनएसएल के इस्पाती इरादे का प्रतीक है और कंपनी की न केवल पूर्ण शक्ति, बल्कि उद्देश्य के साथ इस्पात निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । यह एनएसएल के नवाचार के साथ इस्पात उत्पादन का प्रतिनिधित्व करता है जिसने हॉट मेटल से एचआर कॉइल सिर्फ 9 दिनों में तैयार किया और मात्र 226 दिनों में 1 मिलियन टन का रिकार्ड उत्पादन किया । श्री मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), एनएसएल ने कहा, एनएसएल का यह लोगो हमारी पहचान और बस्तरिया (छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के लोग) के रूप में हमारे अंदर निहित असीम गर्व को दर्शाता है। एनएसएल ने बताया कि यह सुंदरता के साथ छत्तीसगढ़ के डोकरा कला शैली को दर्शाता है, जो कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय समुदाय के साथ हमारे प्रगाढ़ संबंधों को उजागर करता है । उन्होनें आगे कहा कि यह लोगो न केवल एक पहचान है, बल्कि उच्च गुणवत्ता के इस्पात उत्पादन के साथ इस्पात उद्योग के भविष्य को गढऩे के एनएसएल के उद्देश्य का जीवंत प्रतीक है।