इंदौर में स्वच्छ वाकेथॉन रैली:नेहरू स्टेडियम में आयुष्मान भारत जागरूकता को लेकर लोगों ने दिया संदेश; डॉक्टर्स, पुलिस अधिकारियों सहित कई लोगों ने लिया हिस्सा

इंदौर में 20 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को स्वच्छ वाकेथान, स्वच्छता ही सेवा और आयुष्मान भारत जागरूकता रैली निकाली गई। सुबह 7.30 बजे निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने नेहरू स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसमें आसपास के रहवासी, अन्य क्षेत्रों के लोगों के अलावा डॉक्टर्स, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी आदि भी शामिल हुए। पुलिस ने 'इंदौर पुलिस, फिट पुलिस' के संदेश के साथ प्रतिभागियों के साथ दौड़कर उनका उत्साहवर्धन किया। सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया के साथ स्वास्थ्य विभाग के भी काफी शामिल हुए और दौड़ लगाई।

इंदौर में 20 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को स्वच्छ वाकेथान, स्वच्छता ही सेवा और आयुष्मान भारत जागरूकता रैली निकाली गई। सुबह 7.30 बजे निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने नेहरू स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसमें आसपास के रहवासी, अन्य क्षेत्रों के लोगों के अलावा डॉक्टर्स, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी आदि भी शामिल हुए। पुलिस ने 'इंदौर पुलिस, फिट पुलिस' के संदेश के साथ प्रतिभागियों के साथ दौड़कर उनका उत्साहवर्धन किया। सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया के साथ स्वास्थ्य विभाग के भी काफी शामिल हुए और दौड़ लगाई।