इंदौर में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ का मामला:तीन कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की वर्मा ट्रेवल्स की बस
इंदौर में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ का मामला:तीन कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की वर्मा ट्रेवल्स की बस
नेशनल शूटर से छेड़छाड़ के मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने बुधवार को वर्मा ट्रेवल्स की बस जब्त कर ली है। वहीं तीन युवकों को थाने बुलाकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है। बता दें कि तीन दिन पहले भोपाल से इंदौर और पुणे के बीच चलने वाली बस में नेशनल शूटर के साथ छेड़छाड़ हुई थी। मामले में अब तक एफआईआर नहीं कराई गई है। डीसीपी कृष्णा लालचंदानी के मुताबिक पुणे की नेशनल शूटर के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने परमेंद्र, अरविंद और दीपक नामक युवक को गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने मामले में मंगलवार को बस ऑपरेटर को बुलाया था। जिसमें बस जब्त करने की बात कही थी। इसके बाद बुधवार को बस को थाने पहुंचाया गया।
बस में बैठने के दौरान किया था बेड टच
राजेन्द्र नगर इलाके में बस में क्लीनर ने महिला खिलाड़ी के साथ बेड टच किया था। इस दौरान महिला खिलाड़ी की बहस हुई। उसने क्लीनर और ड्राइवर की पिटाई की थी। तब वह बस छोड़कर भाग गए थे। टीआई नीरज बिरथरे ने अलसुबह दूसरे ड्राइवर बुलाकर बस को रवाना किया था। नेशनल खिलाड़ी ने एक लिखित आवेदन दिया था। जिसमें एफआईआर बाद में किए जाने की बात कही गई थी। ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में चलती बस में छेड़छाड़, नेशनल शूटर से बैडटच इंदौर-पुणे के बीच चलने वाली निजी ट्रैवल्स की बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ की गई। पुणे की शूटर जब बस में चढ़ रही थी, कंडक्टर ने उसे बैड टच किया। इस पर उसने आपत्ति जताई। ड्राइवर-कंडक्टर ने बदतमीजी की तो लेडी शूटर ने दोनों की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर नशे में थे। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार का है। पढ़ें पूरी खबर...
नेशनल शूटर से छेड़छाड़ के मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने बुधवार को वर्मा ट्रेवल्स की बस जब्त कर ली है। वहीं तीन युवकों को थाने बुलाकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है। बता दें कि तीन दिन पहले भोपाल से इंदौर और पुणे के बीच चलने वाली बस में नेशनल शूटर के साथ छेड़छाड़ हुई थी। मामले में अब तक एफआईआर नहीं कराई गई है। डीसीपी कृष्णा लालचंदानी के मुताबिक पुणे की नेशनल शूटर के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने परमेंद्र, अरविंद और दीपक नामक युवक को गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने मामले में मंगलवार को बस ऑपरेटर को बुलाया था। जिसमें बस जब्त करने की बात कही थी। इसके बाद बुधवार को बस को थाने पहुंचाया गया।
बस में बैठने के दौरान किया था बेड टच
राजेन्द्र नगर इलाके में बस में क्लीनर ने महिला खिलाड़ी के साथ बेड टच किया था। इस दौरान महिला खिलाड़ी की बहस हुई। उसने क्लीनर और ड्राइवर की पिटाई की थी। तब वह बस छोड़कर भाग गए थे। टीआई नीरज बिरथरे ने अलसुबह दूसरे ड्राइवर बुलाकर बस को रवाना किया था। नेशनल खिलाड़ी ने एक लिखित आवेदन दिया था। जिसमें एफआईआर बाद में किए जाने की बात कही गई थी। ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में चलती बस में छेड़छाड़, नेशनल शूटर से बैडटच इंदौर-पुणे के बीच चलने वाली निजी ट्रैवल्स की बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ की गई। पुणे की शूटर जब बस में चढ़ रही थी, कंडक्टर ने उसे बैड टच किया। इस पर उसने आपत्ति जताई। ड्राइवर-कंडक्टर ने बदतमीजी की तो लेडी शूटर ने दोनों की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर नशे में थे। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार का है। पढ़ें पूरी खबर...