इंदौर में ट्रैफिक ASI के पैर पर चढ़ाई कार:रॉन्ग साइड से आ रहा था, रोका तो अभद्रता करते हुए मारपीट कर भागा

इंदौर के तेजाजी नगर में ट्रैफिक एएसआई के साथ मारपीट हो गई। ड्यूटी के दौरान उसने रॉन्ग साईड से आ रही कार को रोका। अभी ड्राइवर से पूछताछ चल ही रही थी कि वह एएसआई के पैर पर पहिया चढ़ाते हुए भाग गया। पुलिस अब कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। तेजाजी नगर पुलिस ने ट्रैफिक थाने में पदस्थ अजय द्विवेदी की शिकायत पर टेक्सी पासिंग कार नंबर MP09DC8057 के ड्रायवर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं को लेकर केस दर्ज किया है। अजय ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी ड्यूटी शाम 5 से रात 10 बजे तक रालामंडल के कट पर थी। उनका सहयोगी आरक्षक सोनू छुट्‌टी पर था। ब्रिज का काम चलने से शाम को ट्रैफिक का लोड ज्यादा था। इस दौरान तेजाजी नगर तरफ से आरोपी कार ड्रायवर रॉन्ग साइड से आया। उसे समझाया तो वह अपशब्द कहने लगा। इसके बाद वह उग्र हो गया। उसने वर्दी खीची जिससे बटन टूट गया। कार से डंडा निकालकर लेकर आ गया। इस दौरान तेजाजी नगर थाने पर तैनात नगर सैनिक ने बचाव किया। वह कार में बैठा और बाएं पैर पर पहिया चढ़ाते हुए तेजी से निकल गया। घटना की सूचना ट्रैफिक के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस के मुताबिक कार प्रीतम पुत्र रमेश, निवासी गाजिंदा के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसकी तलाश की जा रही है।

इंदौर में ट्रैफिक ASI के पैर पर चढ़ाई कार:रॉन्ग साइड से आ रहा था, रोका तो अभद्रता करते हुए मारपीट कर भागा
इंदौर के तेजाजी नगर में ट्रैफिक एएसआई के साथ मारपीट हो गई। ड्यूटी के दौरान उसने रॉन्ग साईड से आ रही कार को रोका। अभी ड्राइवर से पूछताछ चल ही रही थी कि वह एएसआई के पैर पर पहिया चढ़ाते हुए भाग गया। पुलिस अब कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। तेजाजी नगर पुलिस ने ट्रैफिक थाने में पदस्थ अजय द्विवेदी की शिकायत पर टेक्सी पासिंग कार नंबर MP09DC8057 के ड्रायवर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं को लेकर केस दर्ज किया है। अजय ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी ड्यूटी शाम 5 से रात 10 बजे तक रालामंडल के कट पर थी। उनका सहयोगी आरक्षक सोनू छुट्‌टी पर था। ब्रिज का काम चलने से शाम को ट्रैफिक का लोड ज्यादा था। इस दौरान तेजाजी नगर तरफ से आरोपी कार ड्रायवर रॉन्ग साइड से आया। उसे समझाया तो वह अपशब्द कहने लगा। इसके बाद वह उग्र हो गया। उसने वर्दी खीची जिससे बटन टूट गया। कार से डंडा निकालकर लेकर आ गया। इस दौरान तेजाजी नगर थाने पर तैनात नगर सैनिक ने बचाव किया। वह कार में बैठा और बाएं पैर पर पहिया चढ़ाते हुए तेजी से निकल गया। घटना की सूचना ट्रैफिक के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस के मुताबिक कार प्रीतम पुत्र रमेश, निवासी गाजिंदा के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसकी तलाश की जा रही है।