अफ्रीका की शर्मनाक हार… भारतीय टीम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, छा गए ये 2 स्टार

जोहानिसबर्ग भारत ने साउथ अफ्रीका (SA vs Ind) को पहले वनडे में 8 विकेट से...

जोहानिसबर्ग

भारत ने साउथ अफ्रीका (SA vs Ind) को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 17 दिसंबर (रविवार) को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 117 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 16.4 ओवरों में हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में होगा.

भारतीय टीम (SA vs Ind) को टारगेट चेज करने में कोई खास परेशानी झेलनी नहीं पड़ी. 23 रनों के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने 88 रनों की साझेदारी करके मैच भारत की झोली में कर दिया. अपने डेब्यू मुकाबला खेल रहे साई सुदर्शन ने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. वहीं श्रेयस ने 45 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल रहा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पावरप्ले में ही अपने चार विकेट खो दिए. ये चारों विकेट अर्शदीप सिंह ने झटके. अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स और रस्सी वैन डर डुसेन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. बाद में अर्शदीप ने दूसरे ओपनर टोनी डी जोरजी और हेनरिक क्लासेन को आउट कर दिया.

अर्शदीप सिंह के बाद आवेश खान का जलवा देखने को मिला और उन्होंने लगातार गेंदों पर कप्तान एडेन मार्करम और वियान मुल्डर को चलता करके अफ्रीकी टीम की हालत खराब कर दी. फिर आवेश ने खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर और केशव महाराज को भी पवेलियन रवाना कर दिया. 73 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 100 रन भी नहीं बना पाएगा, लेकिन एंडिले फेहलुक्वायो ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर साउथ अफ्रीका को 116 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

फेहलुक्वायो ने तीन चौके और दो सिक्स की मदद से 49 गेंदों पर 33 रन बनाए. वहीं टोनी डी जोरजी ने 28 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 10 ओवरों में 47 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं आवेश खान को चार, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता हासिल हुई.

भारतीय टीम की ओर से इस मैच में स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना डेब्यू किया. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने अपना ओडीआई डेब्यू किया है. इस मुकाबले के लिए वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह और आकाश दीप जैसे स्टार खिलाड़ियों को एकादश में जगह नहीं मिली.

अर्शदीप ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इसके साथ ही अर्शदीप ने इतिहास भी रच दिया है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. यानी की ये उपलब्धि लीजेंड कपिल देव, जहीर खान और जवगल श्रीनाथ समेत कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज हासिल नहीं कर सका था.

वैसे अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बेस्ट प्रदर्शन स्पिन ऑलराउंडर सुनील जोशी का रहा है, जिन्होंने 1999 में 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे. मैच में आवेश ने 4 विकेट लिए. उन्होंने एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डेर और केशव महाराज को अपना शिकार बनाते हुए मिडिल ऑर्डर ढहाया.

यह साउथ अफ्रीका की वनडे इतिहास में शर्मनाक हार ही कह सकते हैं, क्योंकि यह उसका अपने घर में सबसे कम स्कोर है, जिस पर वो ऑलआउट हुई है. इससे पहले अफ्रीकी टीम अपने घर में 118 रनों पर सिमटी थी. यह मैच भी भारत के खिलाफ 2018 में सेंचुरियन में खेला गया था. सीरीज के इस पहले वनडे में भारत की जीत के साथ ही ऐसे कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है. आइए जानते हैं इनके बारे में….

अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारतीय पेसर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट

9 विकेट –  जोहानिसबर्ग, 2023*
8 विकेट –  मोहाली, 1993
8 विकेट –  सेंचुरियन, 2013

अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे में भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट

5/6 – सुनील जोशी, नैरोबी, 1999
5/22 – युजवेंद्र चहल, सेंचुरियन, 2018
5/33 – रवींद्र जडेजा, कोलकाता, 2023
5/37 – अर्शदीप सिंह, जोहानिसबर्ग, 2023*

वनडे में अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार (गेंदें बाकी रहते हुए)

215 गेंद vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008
200 गेंद vs भारत, जोहानिसबर्ग, 2023*
188 गेंद vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2002
185 गेंद vs भारत, दिल्ली, 2022

वनडे में भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत (गेंदें बाकी रहते हुए)

263 गेंद vs श्रीलंका, कोलंबो, 2023 *
231 गेंद vs केन्या, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2001
211 गेंद vs वेस्टइंडीज, तिरुवनन्तपुरम, 2018
200 गेंद vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2023*

* बता दें कि पिछले तीन वनडे (मौजूदा मिलाकर) मैचों में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 99, 83, 116 स्कोर पर समेटा है.

बतौर ओपनर डेब्यू वनडे में फिफ्टी लगाने वाले सुदर्शन चौथे भारतीय

86 – रोबिन उथप्पा vs इंग्लैंड, 2006
100* – केएल राहुल vs जिम्बाब्वे, 2016
55* – फैज फजल vs जिम्बाब्वे, 2016
55* – साई सुदर्शन vs साउथ अफ्रीका, 2023*

* साई सुदर्शन वनडे में डेब्यू करते हुए फिफ्टी लगाने वाले ओवरऑल 17वें भारतीय प्लेयर बन गए हैं.

एक वनडे मैच में कब-कब 2 भारतीयों ने 4+ विकेट लिए

मदन लाल (4) & रोजर बिन्नी (4) vs ऑस्ट्रेलिया, 1983
सौरव गांगुली (5) & अजीत अगरकर (4) vs जिम्बाब्वे, 2000
जवगल श्रीनाथ (4) & आशीष नेहरा (4) vs श्रीलंका, 2003
इरफान पठान (5) & अजीत अगरकर (4) vs जिम्बाब्वे, 2005
प्रवीण कुमार (4) & ईशांत शर्मा (4) vs श्रीलंका, 2008 
अर्शदीप सिंह (5) & आवेश खान (4) vs साउथ अफ्रीका, 2023 

एक कैलेंडर ईयर में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

8 बार – 2023 
मोहम्मद शमी (4), मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह (1-1 बार)
4 बार – 1988
श्रीकांत (2), अरशद अयूब, संजीव शर्मा (1-1 बार)
4 बार – 1999
निखिल चोपड़ा, सुनील जोशी, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह (1-1 बार)
4 बार – 2005
अजीत अगरकर, आशीष नेहरा, इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर (1-1 बार)

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के नाम

8* – भारतीय टीम, 2023

6 – पाकिस्तान, 1990
6 – ऑस्ट्रेलिया, 2004
6 – श्रीलंका, 2008

5 – पाकिस्तान, 1996
5 – पाकिस्तान, 1999
5 – ऑस्ट्रेलिया, 2003
5 – ऑस्ट्रेलिया, 2010
5 – श्रीलंका, 2010
5 – पाकिस्तान, 2011
5* – श्रीलंका, 2023