UPSC REVISED EXAM CALENDAR 2021- दिसंबर तक 15 परीक्षाएं होंगी

UPSC REVISED EXAM CALENDAR 2021- दिसंबर तक 15 परीक्षाएं होंगी

UPSC REVISED EXAM CALENDAR 2021- दिसंबर तक 15 परीक्षाएं होंगी

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (संघ लोक सेवा आयोग) ने देशभर में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में देखते हुए वर्ष 2021 के बचे हुए 6 महीनों के लिए रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया गया है। अगस्त से लेकर दिसंबर तक कुल 15 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नवीन परीक्षा कार्यक्रम (REVISED PROGRAMME OF EXAMINATIONS/RECRUITMENT TESTS (RTs) - 2021) को देख सकते हैं।

5 सितंबर को होगी UPSC EPFO परीक्षा

UPSC EPFO के 421 पदों के लिए भर्ती परीक्षा अब पांच सितंबर को आयोजित होगी। इसके अलावा नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा, 2021 का आयोजन 14 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स 29 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए नेशनल डिफेंस एकेडमी के 370 और नौसेना एकेडमी के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, आईईएस, आईएसएस एग्जाम 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। कंबाइंड जियो साइंटिस्ट मेन एग्जाम 17 जुलाई को इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 18 जुलाई को होगी।