कर्नाटक की श्रुति हेगड़े बनीं भारत की पहली मिस यूनिवर्सल पटीट, यह खिताब जीतकर देश का नाम किया रौशन

Shruti Hegde

कर्नाटक की श्रुति हेगड़े बनीं भारत की पहली मिस यूनिवर्सल पटीट, यह खिताब जीतकर देश का नाम किया रौशन

कर्नाटक के एक छोटे से शहर हुबली से संबंध रखने वाली श्रुति हेगड़े ने ‘मिस यूनिवर्सल पटीट’ का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। एक महीने से कुछ समय पहले 10 जून को श्रुति हेगड़े भारत की पहली ‘मिस यूनिवर्सल पटीट’ बनीं। ये भारत की पहली मिस यूनिवर्सल पेटिट बनीं, यह प्रतियोगिता 2009 में छोटे कद की महिलाओं को अवसर देने के लिए शुरू की गई थी, जो ऊंचाई के मामले में अक्सर खुद को अमेजन के मानकों के सामने बौना पाती थीं।