400 केवी बिजली लाइन के 122 गैल्वेनाइज्ड एंगल चोरी:सागर के बंडा में बिजली टावर गिरने का खतरा; आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
400 केवी बिजली लाइन के 122 गैल्वेनाइज्ड एंगल चोरी:सागर के बंडा में बिजली टावर गिरने का खतरा; आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
सागर के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बमूराभेड़ा में 400 केवी हाई टेंशन लाइन से अज्ञात चोरों ने 122 गैल्वेनाइज्ड एंगल चोरी कर लिए। एंगल की चोरी से बिजली टावर के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है, जिससे जिले की संपूर्ण विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। बुधवार को जेई जगदीश प्रसाद असाटी ने बंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि लाइनमैन राहुल पटले से सूचना मिली कि विभिन्न लोकेशन से एंगल चोरी हुए हैं। लोकेशन क्रमांक 62 से 5, लोकेशन 65 से 11, लोकेशन 66 से 33, लोकेशन 69 से 43 और लोकेशन 70 से 30 एंगल चोरी हुए हैं। चोरी किए गए एंगल का कुल वजन लगभग 450 किलोग्राम है, जिनकी अनुमानित कीमत 22,500 रुपए है। जेई ने एंगल की बरामदगी के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं।
सागर के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बमूराभेड़ा में 400 केवी हाई टेंशन लाइन से अज्ञात चोरों ने 122 गैल्वेनाइज्ड एंगल चोरी कर लिए। एंगल की चोरी से बिजली टावर के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है, जिससे जिले की संपूर्ण विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। बुधवार को जेई जगदीश प्रसाद असाटी ने बंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि लाइनमैन राहुल पटले से सूचना मिली कि विभिन्न लोकेशन से एंगल चोरी हुए हैं। लोकेशन क्रमांक 62 से 5, लोकेशन 65 से 11, लोकेशन 66 से 33, लोकेशन 69 से 43 और लोकेशन 70 से 30 एंगल चोरी हुए हैं। चोरी किए गए एंगल का कुल वजन लगभग 450 किलोग्राम है, जिनकी अनुमानित कीमत 22,500 रुपए है। जेई ने एंगल की बरामदगी के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं।