19 दिन से लापता किसान का शव कुएं में मिला:क्रेन से बाहर निकाला; नया ट्रैक्टर खरीदकर लाया और उसी दिन लापता हुआ

खंडवा में लापता एक किसान का शव कुएं में मिला है। शनिवार को कुएं के पानी से बदबू आने पर खेत मालिक ने झांककर देखा तो एक लाश दिखाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क्रेन मशीन की मदद से बाहर निकाला। जिसकी पहचान 19 दिन पहले लापता हुए किसान के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामला मूंदी नगर के जामनिया रोड़ पर स्थित एक खेत का है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मूंदी पुलिस और डायल 100 की टीम पहुंची। क्रेन की मदद से बाहर निकाला पुलिस ने क्रेन की मदद से लाश को बाहर निकाला। लाश की पहचान बलरामसिंह पिता आनंदसिंह सिंधिया (42) निवासी जामनीया रोड़ मूंदी के रूप में हुई है। मृतक मूल रूप से जलकुआं का रहने वाला है। मूंदी में खेती होने की वजह से यहीं निवास कर रहा था। नया ट्रैक्टर लाने के बाद गायब हो गया था मृतक बलरामसिंह 10 मार्च से लापता था, वह अपने घर नया ट्रैक्टर खरीदकर लाया था। नया ट्रैक्टर लाने के बाद उसी दिन बिना बताए घर से निकल गया। भाई कृष्णसिंह ने मूंदी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। टीआई राजेंद्र नरवरिया के मुताबिक, मृतक बलराम जलकुआं गांव का निवासी है। उनकी कृषि भूमि मूंदी के जामन्या रोड के नजदीक स्थित है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविक घटना का पता चलेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

19 दिन से लापता किसान का शव कुएं में मिला:क्रेन से बाहर निकाला; नया ट्रैक्टर खरीदकर लाया और उसी दिन लापता हुआ
खंडवा में लापता एक किसान का शव कुएं में मिला है। शनिवार को कुएं के पानी से बदबू आने पर खेत मालिक ने झांककर देखा तो एक लाश दिखाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क्रेन मशीन की मदद से बाहर निकाला। जिसकी पहचान 19 दिन पहले लापता हुए किसान के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामला मूंदी नगर के जामनिया रोड़ पर स्थित एक खेत का है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मूंदी पुलिस और डायल 100 की टीम पहुंची। क्रेन की मदद से बाहर निकाला पुलिस ने क्रेन की मदद से लाश को बाहर निकाला। लाश की पहचान बलरामसिंह पिता आनंदसिंह सिंधिया (42) निवासी जामनीया रोड़ मूंदी के रूप में हुई है। मृतक मूल रूप से जलकुआं का रहने वाला है। मूंदी में खेती होने की वजह से यहीं निवास कर रहा था। नया ट्रैक्टर लाने के बाद गायब हो गया था मृतक बलरामसिंह 10 मार्च से लापता था, वह अपने घर नया ट्रैक्टर खरीदकर लाया था। नया ट्रैक्टर लाने के बाद उसी दिन बिना बताए घर से निकल गया। भाई कृष्णसिंह ने मूंदी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। टीआई राजेंद्र नरवरिया के मुताबिक, मृतक बलराम जलकुआं गांव का निवासी है। उनकी कृषि भूमि मूंदी के जामन्या रोड के नजदीक स्थित है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविक घटना का पता चलेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।