181 पदों के लिए परीक्षा, सिर्फ 4 कैंडिडेट हुए पास:गृह विभाग में APO की भर्ती, पहली बार लागू किए न्यूनतम पासिंग नंबर

गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 181 पदों पर भर्ती परीक्षा में सिर्फ 4 अभ्यर्थी ही क्वालिफाई कर पाए। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से पहली बार नए नियम के तहत परीक्षा ली गई थी। इसमें मिनिमम पासिंग मार्क्स तय किए गए थे। RPSC ने बुधवार शाम को रिजल्ट जारी किया था। आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया- इस भर्ती में प्रत्येक पेपर के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% तय किए गए थे। जबकि एससी और एसटी के अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रतिशत में 5% की छूट दी गई। 1 जून को हुई थी परीक्षा RPSC ने गृह (अभियोजन) विभाग में गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए APO के 181 पदों पर 7 मार्च 2024 को राजस्थान अभियोजन अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के तहत भर्ती निकाली थी। इसमें 2747 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। 1 जून 2025 को हुई परीक्षा में 2558 यानी 93.12 प्रतिशत कैंडिडेट्स शामिल हुए। इसके दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स हासिल करने पर 4 अभ्यर्थियों को गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए पात्रता की जांच के लिए अस्थायी रूप से शामिल किया गया है। इनके रोल नंबर भी जारी किए गए हैं। केवल जनरल कैटेगरी में ही मिले अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी कटऑफ मार्क्स के एनालिसिस में सामने आया कि केवल सामान्य पुरुष, महिला वर्ग में ही अभ्यर्थी मिल सके। सामान्य विधवा व परित्यक्ता के साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस में किसी भी संवर्ग में एक भी अभ्यर्थी नहीं मिल पाया है। इधर, शेड्यूल्ड एरिया में एक भी अभ्यर्थी नहीं मिल पाया है। भरना होगा डिटेल आवेदन फॉर्म यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता के लिए सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उद्देश्य से है। यह चयन सूची अथवा वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराए जाने के बाद आयोग जारी करेगा। इस विचारित (कंसीडर) लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी-अप्लाई नाउ का चयन विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का लिंक 16 से 22 दिसंबर 2025 (रात 11:59) तक खोला जाएगा। यहां देखें कटऑफ मार्क्स और अन्य डिटेल... फिर निकाली जाएगी भर्ती सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग की ओर से पद खाली रहने पर फिर से आयोग को भर्ती के लिए भेजा जाएगा। आयोग की ओर से वैकेंसी निकाल कर आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद एग्जाम होगा। भर्ती पूरी होने के लिए करीब एक से डेढ़ साल का समय लगता है। जिला-जज के लिए हाईकोर्ट को नहीं मिला था कोई योग्य उम्मीदवार राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा (RHJS) के लिए राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से मार्च-2025 में आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम अप्रैल-2025 को जारी हुआ था। इसमें 99 न्यायिक अधिकारियों में से जिला जज कैडर में प्रमोशन के लिए कोई भी योग्य नहीं पाया गया था। न्यायिक अधिकारी (Judicial Officer) से डिस्ट्रिक्ट जज कैडर में प्रमोशन के लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश संवर्ग के 99 न्यायिक अधिकारियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। दूसरी ओर, वकील कोटे से राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा की सीधी भर्ती-2024 के लिए मुख्य परीक्षा सिर्फ एक वकील ही पास कर पाया था। राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर के रजिस्ट्रार (परीक्षा) की ओर से 8 अप्रैल को नोटिफिकेशन संख्या RHC/Exam Cell/RJS/DJC/2024/1675 जारी किया गया। RHJS की लिखित परीक्षाओं के संबंध में जारी इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि 8 और 9 मार्च 2025 को परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिखा गया– “NONE FOUND SUITABLE”। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से कोई भी तय विभागीय कोटा के तहत जिला जज पद के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं कर सका। ऐसे में यह परीक्षा बिना किसी योग्य अभ्यर्थी के ही समाप्त हो गई थी।

181 पदों के लिए परीक्षा, सिर्फ 4 कैंडिडेट हुए पास:गृह विभाग में APO की भर्ती, पहली बार लागू किए न्यूनतम पासिंग नंबर
गृह विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 181 पदों पर भर्ती परीक्षा में सिर्फ 4 अभ्यर्थी ही क्वालिफाई कर पाए। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से पहली बार नए नियम के तहत परीक्षा ली गई थी। इसमें मिनिमम पासिंग मार्क्स तय किए गए थे। RPSC ने बुधवार शाम को रिजल्ट जारी किया था। आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया- इस भर्ती में प्रत्येक पेपर के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40% तय किए गए थे। जबकि एससी और एसटी के अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रतिशत में 5% की छूट दी गई। 1 जून को हुई थी परीक्षा RPSC ने गृह (अभियोजन) विभाग में गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए APO के 181 पदों पर 7 मार्च 2024 को राजस्थान अभियोजन अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के तहत भर्ती निकाली थी। इसमें 2747 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। 1 जून 2025 को हुई परीक्षा में 2558 यानी 93.12 प्रतिशत कैंडिडेट्स शामिल हुए। इसके दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स हासिल करने पर 4 अभ्यर्थियों को गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए पात्रता की जांच के लिए अस्थायी रूप से शामिल किया गया है। इनके रोल नंबर भी जारी किए गए हैं। केवल जनरल कैटेगरी में ही मिले अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी कटऑफ मार्क्स के एनालिसिस में सामने आया कि केवल सामान्य पुरुष, महिला वर्ग में ही अभ्यर्थी मिल सके। सामान्य विधवा व परित्यक्ता के साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस में किसी भी संवर्ग में एक भी अभ्यर्थी नहीं मिल पाया है। इधर, शेड्यूल्ड एरिया में एक भी अभ्यर्थी नहीं मिल पाया है। भरना होगा डिटेल आवेदन फॉर्म यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता के लिए सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उद्देश्य से है। यह चयन सूची अथवा वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराए जाने के बाद आयोग जारी करेगा। इस विचारित (कंसीडर) लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी-अप्लाई नाउ का चयन विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का लिंक 16 से 22 दिसंबर 2025 (रात 11:59) तक खोला जाएगा। यहां देखें कटऑफ मार्क्स और अन्य डिटेल... फिर निकाली जाएगी भर्ती सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग की ओर से पद खाली रहने पर फिर से आयोग को भर्ती के लिए भेजा जाएगा। आयोग की ओर से वैकेंसी निकाल कर आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद एग्जाम होगा। भर्ती पूरी होने के लिए करीब एक से डेढ़ साल का समय लगता है। जिला-जज के लिए हाईकोर्ट को नहीं मिला था कोई योग्य उम्मीदवार राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा (RHJS) के लिए राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से मार्च-2025 में आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम अप्रैल-2025 को जारी हुआ था। इसमें 99 न्यायिक अधिकारियों में से जिला जज कैडर में प्रमोशन के लिए कोई भी योग्य नहीं पाया गया था। न्यायिक अधिकारी (Judicial Officer) से डिस्ट्रिक्ट जज कैडर में प्रमोशन के लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश संवर्ग के 99 न्यायिक अधिकारियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। दूसरी ओर, वकील कोटे से राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा की सीधी भर्ती-2024 के लिए मुख्य परीक्षा सिर्फ एक वकील ही पास कर पाया था। राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर के रजिस्ट्रार (परीक्षा) की ओर से 8 अप्रैल को नोटिफिकेशन संख्या RHC/Exam Cell/RJS/DJC/2024/1675 जारी किया गया। RHJS की लिखित परीक्षाओं के संबंध में जारी इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि 8 और 9 मार्च 2025 को परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिखा गया– “NONE FOUND SUITABLE”। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से कोई भी तय विभागीय कोटा के तहत जिला जज पद के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं कर सका। ऐसे में यह परीक्षा बिना किसी योग्य अभ्यर्थी के ही समाप्त हो गई थी।