शहडोल में केबल चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार:अमलाई ओसीएम से पंप और केबल चोरी का मामला
शहडोल में केबल चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार:अमलाई ओसीएम से पंप और केबल चोरी का मामला
शहडोल पुलिस ने धनपुरी थाना क्षेत्र के अमलाई ओसीएम में पंप और केबल चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, अमलाई ओसीएम से एक पंप और 65 मीटर पुरानी केबल चोरी हुई थी। इस केबल का वजन लगभग 3 क्विंटल था और इसकी अनुमानित कीमत 65,000 रुपये है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने छह संदिग्धों की पहचान की। इनमें घनश्याम ढीमर (30), छोटू ढीमर उर्फ रोहित (22), सिम्मा बैगा (42), बबलू कोल (40), संतोष तोमर उर्फ गुड्डू (32) और गुड्डू उर्फ गुड्डा उर्फ नियाज खान शामिल हैं। सभी आरोपी धनपुरी और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चोरी की गई केबल को जलाकर उसका तांबा निकाला और फिर उसे कबाड़ी गुड्डू उर्फ नियाज खान को बेच दिया। धनपुरी पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को समय पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
शहडोल पुलिस ने धनपुरी थाना क्षेत्र के अमलाई ओसीएम में पंप और केबल चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, अमलाई ओसीएम से एक पंप और 65 मीटर पुरानी केबल चोरी हुई थी। इस केबल का वजन लगभग 3 क्विंटल था और इसकी अनुमानित कीमत 65,000 रुपये है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने छह संदिग्धों की पहचान की। इनमें घनश्याम ढीमर (30), छोटू ढीमर उर्फ रोहित (22), सिम्मा बैगा (42), बबलू कोल (40), संतोष तोमर उर्फ गुड्डू (32) और गुड्डू उर्फ गुड्डा उर्फ नियाज खान शामिल हैं। सभी आरोपी धनपुरी और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चोरी की गई केबल को जलाकर उसका तांबा निकाला और फिर उसे कबाड़ी गुड्डू उर्फ नियाज खान को बेच दिया। धनपुरी पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को समय पर गिरफ्तार कर लिया गया है।