शाजापुर में 5 वर्षीय बच्चा लापता:भोई के साथ गया था खेलने, दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग

शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योतिनगर इलाके से एक 5 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। लालघाटी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि सुमन बाई सोराष्ट्रीय (30 वर्ष) ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह सकेड़ी थाना सुन्दरसी की निवासी हैं और वर्तमान में ज्योतिनगर, शाजापुर में रहती हैं। सुमन बाई गोयल अस्पताल में साफ-सफाई का कार्य करती हैं। सुमन बाई के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा अंश सोलंकी (11 वर्ष) और छोटा बेटा आयुष सोलंकी (5 वर्ष)। शिकायत के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे दोनों बच्चे मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ समय बाद बड़ा बेटा अंश घर लौट आया, लेकिन आयुष नहीं मिला। परिजनों ने आसपास, मोहल्ले, रिश्तेदारी और अन्य संभावित स्थानों पर बच्चे की तलाश की, परंतु कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। लापता बच्चे आयुष का हुलिया इकहरा शरीर, गेहूंआ रंग, सफेद पैंट और टी-शर्ट पहने हुए है। उसकी नाक के दाहिनी तरफ चोट का निशान है। लालघाटी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि बच्चे के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत लालघाटी थाने को सूचित करें।

शाजापुर में 5 वर्षीय बच्चा लापता:भोई के साथ गया था खेलने, दूसरे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग
शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योतिनगर इलाके से एक 5 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। लालघाटी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि सुमन बाई सोराष्ट्रीय (30 वर्ष) ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह सकेड़ी थाना सुन्दरसी की निवासी हैं और वर्तमान में ज्योतिनगर, शाजापुर में रहती हैं। सुमन बाई गोयल अस्पताल में साफ-सफाई का कार्य करती हैं। सुमन बाई के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा अंश सोलंकी (11 वर्ष) और छोटा बेटा आयुष सोलंकी (5 वर्ष)। शिकायत के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे दोनों बच्चे मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ समय बाद बड़ा बेटा अंश घर लौट आया, लेकिन आयुष नहीं मिला। परिजनों ने आसपास, मोहल्ले, रिश्तेदारी और अन्य संभावित स्थानों पर बच्चे की तलाश की, परंतु कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। लापता बच्चे आयुष का हुलिया इकहरा शरीर, गेहूंआ रंग, सफेद पैंट और टी-शर्ट पहने हुए है। उसकी नाक के दाहिनी तरफ चोट का निशान है। लालघाटी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि बच्चे के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत लालघाटी थाने को सूचित करें।