भारत-बांग्लादेश मैच, अब आम लोगों के लिए नहीं टिकट:छह घंटे में बिके सभी टिकट, ईस्ट व वेस्ट गैलरी से ही कमाए 1.39 करोड़ रुपए

ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने जा रहे टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुक्रवार (20 सितंबर) को सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। सिर्फ 6 घंटे में सभी 22400 टिकट बिक गए हैं। सबसे पसंदीदा गैलरी ईस्ट और वेस्ट गैलरी के 15500 टिकट तो सिर्फ डेढ़ घंटे में ही बिक चुके थे। ईस्ट और वेस्ट गैलरी के टिकट से MPCA ( मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने 1 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपए की कमाई की है। अब यदि कोई सामान्य व्यक्ति मैच दिखने के लिए टिकट खरीदना चाहे तो उसे वह नहीं खरीद सकता है। लगभग छह हजार टिकट एमपीसीए, जीडीसीए सहित वीआईपी के लिए आरक्षित रहेंगी। GDCA, व MPCA टिकट की कालाबाजारी पर नजर रखे हुए है। ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है। यही कारण है कि क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 अन्तर राट्रीय मुकाबले के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन टिकट ​बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बिक गए। यह मैच शंकरपुरम स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शंकरपुर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है। इसमें सामान्य टिकट के लिए सुबह 10 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई। शाम 4 बजे तक सभी 22400 टिकट बिक गए। वहीं 1500 विद्यार्थियों और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि लगभग जो 6 हजार सीटें अभी खाली हैं। क्या अब आम आदमी खरीद पाएगा टिकट यदि अब बात करें कि आम आदमी टिकट खरीद पाएगा तो इसका जवाब न होगा। क्योंकि ओपर टिकट बिक चुके हैं। अब 6 हजार के लगभग टिकट बचाकर रखे गए हैं, जो एमपीसीए, जीडीसीए व अन्य वीआईपी के लिए रहेंगे। यदि आम आदमी ने अभी टिकट नहीं लिया है तो वह घर पर बैठकर टीवी पर मैच देख सकता है। एक आईडी पर मिले चार टिकट, कालाबाजारी की आशंका टिकट वितरण के दौरान वेबसाईट www.insider.in पर एक व्यक्ति को एक आईडी पर कम से कम एक और अधिकतम चार टिकट की पात्रता थी। कई लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से काफी संख्या में टिकट निकाले हैं। अब यह लोग इन टिकट को बाजार में ब्लैक में ही बेचेंगे। कुछ दिन पहले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जब बैठक ली थी तो एमपीसीए के अधिकारियों को कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कहा था। सिर्फ ईस्ट व वेस्ट गैलरी के 1.39 करोड रुपए कमाए शुक्रवार को सुबह दस बजे जैसे ही टिकट बिक्री के लिए आनलाइन विडो खुली वैसे ही क्रिकेट प्रेमियों ने ईस्ट व वेस्ट गैलरी में दर्शकों के लिए 15,500 टिकट थे। कुल टिकट 1,39,50,000 रुपए में बिके। वहीं नार्थ व ईस्ट गैलरी और नार्थ व वेस्ट गैलरी में 4000 सीटें और साउथ पवेलियन लेवल-4 रेगुलर व लेवल-4 प्रिीमियम में 4800 सीटों के लिए दर्शकों ने टिकट खरीदें हैं। कुल मिलाकर 22400 सीट अभी तक बुक हो चुकी हैं। इसके अलावा 1500 स्टूडेंट व 100 दिव्यांग टिकट भी बिक चुके हैं। ग्राउंड गीला होने से फिलहाल टला पिच टेस्ट अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच से पहले पिच और मैदान का आकलन करने के लिए 21 सितंबर को ग्वालियर और चंबल डिवीजन की टीमों के बीच दो अभ्यास मुकाबले खेलना निधारित थे। जो फिलहाल टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि बारिश से मैदान का शुरुआती छोर में अधिक नमी है। एक-दो दिन में नमी हटते ही मैच कराकर पिच व मैदान का आंकलन होगा। खिलाड़ियों के अभ्यास के दौरान दर्शकों नहीं मिलेगा प्रवेश जीडीसीए के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी दो अक्टूबर को ग्वालियर आ जाएंगे और वे अगले दिन से स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंचेगे। इस दौरान दर्शक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही मैच के दिन दशकों को स्टेडियम में चार बजे के बाद से प्रवेश दिया जागा।

भारत-बांग्लादेश मैच, अब आम लोगों के लिए नहीं टिकट:छह घंटे में बिके सभी टिकट, ईस्ट व वेस्ट गैलरी से ही कमाए 1.39 करोड़ रुपए
ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने जा रहे टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुक्रवार (20 सितंबर) को सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। सिर्फ 6 घंटे में सभी 22400 टिकट बिक गए हैं। सबसे पसंदीदा गैलरी ईस्ट और वेस्ट गैलरी के 15500 टिकट तो सिर्फ डेढ़ घंटे में ही बिक चुके थे। ईस्ट और वेस्ट गैलरी के टिकट से MPCA ( मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने 1 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपए की कमाई की है। अब यदि कोई सामान्य व्यक्ति मैच दिखने के लिए टिकट खरीदना चाहे तो उसे वह नहीं खरीद सकता है। लगभग छह हजार टिकट एमपीसीए, जीडीसीए सहित वीआईपी के लिए आरक्षित रहेंगी। GDCA, व MPCA टिकट की कालाबाजारी पर नजर रखे हुए है। ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है। यही कारण है कि क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 अन्तर राट्रीय मुकाबले के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन टिकट ​बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बिक गए। यह मैच शंकरपुरम स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शंकरपुर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है। इसमें सामान्य टिकट के लिए सुबह 10 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई। शाम 4 बजे तक सभी 22400 टिकट बिक गए। वहीं 1500 विद्यार्थियों और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि लगभग जो 6 हजार सीटें अभी खाली हैं। क्या अब आम आदमी खरीद पाएगा टिकट यदि अब बात करें कि आम आदमी टिकट खरीद पाएगा तो इसका जवाब न होगा। क्योंकि ओपर टिकट बिक चुके हैं। अब 6 हजार के लगभग टिकट बचाकर रखे गए हैं, जो एमपीसीए, जीडीसीए व अन्य वीआईपी के लिए रहेंगे। यदि आम आदमी ने अभी टिकट नहीं लिया है तो वह घर पर बैठकर टीवी पर मैच देख सकता है। एक आईडी पर मिले चार टिकट, कालाबाजारी की आशंका टिकट वितरण के दौरान वेबसाईट www.insider.in पर एक व्यक्ति को एक आईडी पर कम से कम एक और अधिकतम चार टिकट की पात्रता थी। कई लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से काफी संख्या में टिकट निकाले हैं। अब यह लोग इन टिकट को बाजार में ब्लैक में ही बेचेंगे। कुछ दिन पहले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जब बैठक ली थी तो एमपीसीए के अधिकारियों को कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कहा था। सिर्फ ईस्ट व वेस्ट गैलरी के 1.39 करोड रुपए कमाए शुक्रवार को सुबह दस बजे जैसे ही टिकट बिक्री के लिए आनलाइन विडो खुली वैसे ही क्रिकेट प्रेमियों ने ईस्ट व वेस्ट गैलरी में दर्शकों के लिए 15,500 टिकट थे। कुल टिकट 1,39,50,000 रुपए में बिके। वहीं नार्थ व ईस्ट गैलरी और नार्थ व वेस्ट गैलरी में 4000 सीटें और साउथ पवेलियन लेवल-4 रेगुलर व लेवल-4 प्रिीमियम में 4800 सीटों के लिए दर्शकों ने टिकट खरीदें हैं। कुल मिलाकर 22400 सीट अभी तक बुक हो चुकी हैं। इसके अलावा 1500 स्टूडेंट व 100 दिव्यांग टिकट भी बिक चुके हैं। ग्राउंड गीला होने से फिलहाल टला पिच टेस्ट अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच से पहले पिच और मैदान का आकलन करने के लिए 21 सितंबर को ग्वालियर और चंबल डिवीजन की टीमों के बीच दो अभ्यास मुकाबले खेलना निधारित थे। जो फिलहाल टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि बारिश से मैदान का शुरुआती छोर में अधिक नमी है। एक-दो दिन में नमी हटते ही मैच कराकर पिच व मैदान का आंकलन होगा। खिलाड़ियों के अभ्यास के दौरान दर्शकों नहीं मिलेगा प्रवेश जीडीसीए के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी दो अक्टूबर को ग्वालियर आ जाएंगे और वे अगले दिन से स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंचेगे। इस दौरान दर्शक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही मैच के दिन दशकों को स्टेडियम में चार बजे के बाद से प्रवेश दिया जागा।