बीएमडब्ल्यू चीन में 13 लाख से अधिक वाहन वापस मंगाएगी

बीजिंग, 16 अगस्त। लग्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू चीन में टकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर से लैस करीब 13 लाख वाहनों को वापस मंगा रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चीन के सरकारी बाजार विनियमन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू के इस फैसले के दायरे में वर्ष 2005 से 2017 के बीच चीन में बने लगभग 6,00,000 वाहन और 2003 से 2018 के बीच आयात किए गए 7.50 लाख वाहन शामिल हैं। इन वाहनों में बीएमडब्ल्यू की सीरीज-1 से लेकर सीरीज-6 कारों के अलावा एक्स1, एक्स3, एक्स4, एक्स5 और एक्स6 एसयूवी जैसे कई मॉडल शामिल हैं। वाहनों को वापस मंगाने के पीछे यह कारण बताया गया है कि एयरबैग खुलने पर इन्फ्लेटर फटने की आशंका रहती है। ऐसा होने पर कार में टुकड़े जा सकते हैं जिससे वाहन में सवार लोग घायल हो सकते हैं। दरअसल, वर्ष 2009 से लेकर अबतक अमेरिका, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया में कम-से-कम 35 लोगों की मौत के लिए टकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर को दोषी ठहराया जा चुका है। पिछले महीने अमेरिकी बाजार में भी बीएमडब्ल्यू के 3.90 लाख से अधिक वाहनों को वापस बुलाने की घोषणा की गई थी। इसके अलावा फोर्ड और माज्दा कंपनियों ने भी अमेरिका में 4.75 लाख से अधिक वाहनों के मालिकों को टकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर को लेकर आगाह किया है। चीनी बाजार नियामक ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कारों के मालिक अपने स्टीयरिंग व्हील की जांच करवाने के लिए डीलर के पास जा सकते हैं या अपने स्टीयरिंग व्हील और अपने वाहन पहचान संख्या की फोटो अपलोड करके दो सप्ताह में जवाब पा सकते हैं। कंपनी समस्या से प्रभावित वाहनों में ड्राइवर की तरफ का एयरबैग निःशुल्क बदलेगी।(एपी)

बीएमडब्ल्यू चीन में 13 लाख से अधिक वाहन वापस मंगाएगी
बीजिंग, 16 अगस्त। लग्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू चीन में टकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर से लैस करीब 13 लाख वाहनों को वापस मंगा रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चीन के सरकारी बाजार विनियमन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू के इस फैसले के दायरे में वर्ष 2005 से 2017 के बीच चीन में बने लगभग 6,00,000 वाहन और 2003 से 2018 के बीच आयात किए गए 7.50 लाख वाहन शामिल हैं। इन वाहनों में बीएमडब्ल्यू की सीरीज-1 से लेकर सीरीज-6 कारों के अलावा एक्स1, एक्स3, एक्स4, एक्स5 और एक्स6 एसयूवी जैसे कई मॉडल शामिल हैं। वाहनों को वापस मंगाने के पीछे यह कारण बताया गया है कि एयरबैग खुलने पर इन्फ्लेटर फटने की आशंका रहती है। ऐसा होने पर कार में टुकड़े जा सकते हैं जिससे वाहन में सवार लोग घायल हो सकते हैं। दरअसल, वर्ष 2009 से लेकर अबतक अमेरिका, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया में कम-से-कम 35 लोगों की मौत के लिए टकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर को दोषी ठहराया जा चुका है। पिछले महीने अमेरिकी बाजार में भी बीएमडब्ल्यू के 3.90 लाख से अधिक वाहनों को वापस बुलाने की घोषणा की गई थी। इसके अलावा फोर्ड और माज्दा कंपनियों ने भी अमेरिका में 4.75 लाख से अधिक वाहनों के मालिकों को टकाटा एयरबैग इन्फ्लेटर को लेकर आगाह किया है। चीनी बाजार नियामक ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कारों के मालिक अपने स्टीयरिंग व्हील की जांच करवाने के लिए डीलर के पास जा सकते हैं या अपने स्टीयरिंग व्हील और अपने वाहन पहचान संख्या की फोटो अपलोड करके दो सप्ताह में जवाब पा सकते हैं। कंपनी समस्या से प्रभावित वाहनों में ड्राइवर की तरफ का एयरबैग निःशुल्क बदलेगी।(एपी)