छतरपुर में किसान पर दबंगों का हमला:युवक को मरा समझ कर भागे बदमाश, खेत जाते समय लाठी-डंडों से पीटा, बाइक तोड़ी
छतरपुर में किसान पर दबंगों का हमला:युवक को मरा समझ कर भागे बदमाश, खेत जाते समय लाठी-डंडों से पीटा, बाइक तोड़ी
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठौरा गांव में रविवार शाम खेत पर जा रहे एक किसान के साथ चार लोगों ने मारपीट की। आरोपियों ने शराब के नशे में लाठी-डंडों और पत्थरों से किसान को पीटा और उसकी बाइक तोड़ दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक को मरा समझ भाग गए बदमाश जानकारी के अनुसार, गठौरा गांव निवासी 24 वर्षीय मोनू कुशवाहा रविवार देर रात अपने खेत की रखवाली के लिए जा रहा था। तभी गांव के ही संतोष, सोनू, शिवांश और चाहत सिंह ने उसे रोका और चारों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने मोनू को लाठी-डंडों, जूतों और पत्थरों से बुरी तरह पीटा और उसकी पल्सर बाइक भी तोड़ दी। पुलिस को आशंका है कि आरोपी मोनू को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गांव वालों ने अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करते हैं। वे अक्सर गांव में दहशत फैलाने के लिए लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और पुलिस से इनकी सांठगांठ रहती है, जिस कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप मोनू के बड़े भाई हरि कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी उनके साथ मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मोनू के पिता मोनी कुशवाहा ने बताया कि जब उनका बेटा खेत पर जा रहा था, तब उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और उसे मरा हुआ समझकर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू की सिविल लाइन थाना प्रभारी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आरोपियों और पीड़ित के बीच कोई पुराना विवाद था। इसी विवाद के चलते चार लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है। उन्होंने पुष्टि की कि थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठौरा गांव में रविवार शाम खेत पर जा रहे एक किसान के साथ चार लोगों ने मारपीट की। आरोपियों ने शराब के नशे में लाठी-डंडों और पत्थरों से किसान को पीटा और उसकी बाइक तोड़ दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक को मरा समझ भाग गए बदमाश जानकारी के अनुसार, गठौरा गांव निवासी 24 वर्षीय मोनू कुशवाहा रविवार देर रात अपने खेत की रखवाली के लिए जा रहा था। तभी गांव के ही संतोष, सोनू, शिवांश और चाहत सिंह ने उसे रोका और चारों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने मोनू को लाठी-डंडों, जूतों और पत्थरों से बुरी तरह पीटा और उसकी पल्सर बाइक भी तोड़ दी। पुलिस को आशंका है कि आरोपी मोनू को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गांव वालों ने अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करते हैं। वे अक्सर गांव में दहशत फैलाने के लिए लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और पुलिस से इनकी सांठगांठ रहती है, जिस कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप मोनू के बड़े भाई हरि कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी उनके साथ मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मोनू के पिता मोनी कुशवाहा ने बताया कि जब उनका बेटा खेत पर जा रहा था, तब उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और उसे मरा हुआ समझकर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू की सिविल लाइन थाना प्रभारी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आरोपियों और पीड़ित के बीच कोई पुराना विवाद था। इसी विवाद के चलते चार लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है। उन्होंने पुष्टि की कि थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।