इंदौर में आर्मी अफसरों से लूट, महिला मित्र से गैंगरेप:जामगेट घूमने गए थे; SP बोली- रेप की आशंका है, पीड़िता के बयान होना बाकी

इंदौर में आर्मी के दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूट के केस में नया मोड़ आया है। अब एक महिला मित्र से गैंग रेप का भी मामला दर्ज किया है। घटना पर्यटन स्थल जामगेट (महू) पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे हुई। आरोपियों ने पहले चारों को जमकर पीटा। इसके बाद दो लोगों को बंधक बनाकर उनके दो साथियों को रुपए लेने भेजा। गुरुवार सुबह तक पुलिस ने 6 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार हैं। घटनाक्रम में आर्मी ऑफिसर ने अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी क्योंकि महिला को बदमाश अलग झाड़ी में भी ले गए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में लूट-डकैती, गैंग रेप, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायल पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। आगे बयान में वह जो भी बताएगी, उस आधार पर आगे भी धाराएं अपडेट की जाएंगी। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस ने बताया गुरुवार सुबह तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, बाकी को तलाशने के लिए 10 थानों के टीआई तैनात कर दिए गए हैं। फरार 4 आरोपियों की भी पहचान हो गई है। सभी मानपुर, बडगौंदा के रहने वाले हैं। दो आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिनमें से एक पर 2016 में मर्डर का केस दर्ज हुआ था। 24 घंटे बाद भी उलझी है कहानी : गैंगरेप के बयान भी दिए, फिर बोले- महिला के अभी बयान नहीं हुए हैं मंगलवार रात 2.30 बजे जामगेट पर 2 आर्मी अफसर और 2 महिला मित्रों से 6 बदमाशों ने लूट की। फिर एक आर्मी अफसर और एक महिला को छोड़कर कहा कि 10 लाख रुपए और लाओ..। एक अफसर और एक महिला को वहीं बंधक बनाए रखा। बुधवार तड़के 4.30 बजे छोड़े गए आर्मी अफसर ने घाट से ऊपर आकर अपने कमांडेंट को सूचना दी। आर्मी ने महू पुलिस और ग्रामीण एसपी को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने वहां दर्द से कराह रहे घायल आर्मी अफसर और महिला मित्र का रेस्क्यू किया। चारों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। मौके से घायल मिली महिला मित्र की हालत नाजुक हो गई, जिस कारण बयान नहीं दर्ज हुए। जबकि, आर्मी अफसर ने कहा कि लूट-मारपीट के दौरान महिला मित्र को बदमाश कोने में झाड़ियों में ले गए। सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई। पुलिस ने बयान को वेरिफाय करने के लिए टीमें रवाना कर दीं। पहले 5 थानों की टीम लगाई, फिर 10 कर दी गईं और केस भी दर्ज कर लिया। बुधवार रात 9 बजे डीआईजी ने कहा- गैंगरेप की शिकायत हुई है घायल आर्मी अफसर के दिए बयान और महिला मित्र से रेप की आशंका पर पुलिस ने लूट, डकैती, गैंगरेप और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। बुधवार रात 9 बजे ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल ने घटना के दौरान महिला से गैंगरेप की पुष्टि कर दी। बुधवार रात 10 बजे एएसपी का बयान- पीड़िता रेप की बात नकार रही डीआईजी अग्रवाल के बयान के बाद एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने रेप और गैंगरेप की कहानी को नया मोड़ दे दिया। उन्होंने मंगलवार रात ही 10 बजे के करीब कहा कि महिला ने रेप की बात अस्वीकार कर दी। कहा कि वह ऐसी किसी घटना से मना कर रही है। इससे कहानी फिर उलझती चली गई। गुरुवार सुबह एसपी ने कहा- संदेह के आधार पर रेप का केस दर्ज किया है पुलिस ने एफआईआर में गैंग रेप की धारा लगा रखी थी, लेकिन अफसरों के बयान बदलते रहे। ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने गुरुवार सुबह कहा कि लूट, डकैती, रेप, मारपीट, जबरन वसूली का केस दर्ज किया है। फरियादी आर्मी अफसर के बयान के आधार पर रेप का केस भी दर्ज किया गया है क्योंकि आशंका जताई थी कि महिला मित्र को अलग से बदमाश ले गए थे। हालांकि, पीड़िता के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं। 15 दिन में ये दूसरी वारदात इलाके में पिछले 15 दिन में लूट की ये दूसरी वारदात है। पिछले दिनों गाड़ी पंक्चर कर बदमाशों ने निजी कंपनी में काम करने वाले युवकों से लूटपाट की थी।

इंदौर में आर्मी अफसरों से लूट, महिला मित्र से गैंगरेप:जामगेट घूमने गए थे; SP बोली- रेप की आशंका है, पीड़िता के बयान होना बाकी
इंदौर में आर्मी के दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूट के केस में नया मोड़ आया है। अब एक महिला मित्र से गैंग रेप का भी मामला दर्ज किया है। घटना पर्यटन स्थल जामगेट (महू) पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे हुई। आरोपियों ने पहले चारों को जमकर पीटा। इसके बाद दो लोगों को बंधक बनाकर उनके दो साथियों को रुपए लेने भेजा। गुरुवार सुबह तक पुलिस ने 6 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार हैं। घटनाक्रम में आर्मी ऑफिसर ने अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी क्योंकि महिला को बदमाश अलग झाड़ी में भी ले गए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में लूट-डकैती, गैंग रेप, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायल पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। आगे बयान में वह जो भी बताएगी, उस आधार पर आगे भी धाराएं अपडेट की जाएंगी। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस ने बताया गुरुवार सुबह तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, बाकी को तलाशने के लिए 10 थानों के टीआई तैनात कर दिए गए हैं। फरार 4 आरोपियों की भी पहचान हो गई है। सभी मानपुर, बडगौंदा के रहने वाले हैं। दो आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिनमें से एक पर 2016 में मर्डर का केस दर्ज हुआ था। 24 घंटे बाद भी उलझी है कहानी : गैंगरेप के बयान भी दिए, फिर बोले- महिला के अभी बयान नहीं हुए हैं मंगलवार रात 2.30 बजे जामगेट पर 2 आर्मी अफसर और 2 महिला मित्रों से 6 बदमाशों ने लूट की। फिर एक आर्मी अफसर और एक महिला को छोड़कर कहा कि 10 लाख रुपए और लाओ..। एक अफसर और एक महिला को वहीं बंधक बनाए रखा। बुधवार तड़के 4.30 बजे छोड़े गए आर्मी अफसर ने घाट से ऊपर आकर अपने कमांडेंट को सूचना दी। आर्मी ने महू पुलिस और ग्रामीण एसपी को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने वहां दर्द से कराह रहे घायल आर्मी अफसर और महिला मित्र का रेस्क्यू किया। चारों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। मौके से घायल मिली महिला मित्र की हालत नाजुक हो गई, जिस कारण बयान नहीं दर्ज हुए। जबकि, आर्मी अफसर ने कहा कि लूट-मारपीट के दौरान महिला मित्र को बदमाश कोने में झाड़ियों में ले गए। सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई। पुलिस ने बयान को वेरिफाय करने के लिए टीमें रवाना कर दीं। पहले 5 थानों की टीम लगाई, फिर 10 कर दी गईं और केस भी दर्ज कर लिया। बुधवार रात 9 बजे डीआईजी ने कहा- गैंगरेप की शिकायत हुई है घायल आर्मी अफसर के दिए बयान और महिला मित्र से रेप की आशंका पर पुलिस ने लूट, डकैती, गैंगरेप और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। बुधवार रात 9 बजे ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल ने घटना के दौरान महिला से गैंगरेप की पुष्टि कर दी। बुधवार रात 10 बजे एएसपी का बयान- पीड़िता रेप की बात नकार रही डीआईजी अग्रवाल के बयान के बाद एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने रेप और गैंगरेप की कहानी को नया मोड़ दे दिया। उन्होंने मंगलवार रात ही 10 बजे के करीब कहा कि महिला ने रेप की बात अस्वीकार कर दी। कहा कि वह ऐसी किसी घटना से मना कर रही है। इससे कहानी फिर उलझती चली गई। गुरुवार सुबह एसपी ने कहा- संदेह के आधार पर रेप का केस दर्ज किया है पुलिस ने एफआईआर में गैंग रेप की धारा लगा रखी थी, लेकिन अफसरों के बयान बदलते रहे। ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने गुरुवार सुबह कहा कि लूट, डकैती, रेप, मारपीट, जबरन वसूली का केस दर्ज किया है। फरियादी आर्मी अफसर के बयान के आधार पर रेप का केस भी दर्ज किया गया है क्योंकि आशंका जताई थी कि महिला मित्र को अलग से बदमाश ले गए थे। हालांकि, पीड़िता के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं। 15 दिन में ये दूसरी वारदात इलाके में पिछले 15 दिन में लूट की ये दूसरी वारदात है। पिछले दिनों गाड़ी पंक्चर कर बदमाशों ने निजी कंपनी में काम करने वाले युवकों से लूटपाट की थी।