अशोकनगर में पांच गायों की संदिग्ध मौत:मुंह से निकला खून, तीन का किया जा रहा पोस्टमार्टम; सागर लैब में भेजे जाएंगे सैंपल

अशोकनगर के चंदेरी रोड स्थित मढ़खेड़ा गांव में तालाब के पास पिछले दो-तीन दिनों में चार-पांच गायों की मौत हुई है। मृत गायों के मुंह से खून निकला हुआ मिला है। रात के समय जब हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्हें कुछ गायें मृत मिलीं। एक गाय की सांसें चल रही थीं लेकिन कुछ देर में उसकी मौत हो गई। जहां मढ़खेड़ा गांव के तालाब में गायों की मौत हुई है वहां सुबह से ही एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव मौजूद हैं। साथ ही एक गाय का पोस्टमार्टम भी मौके पर ही किया जाएगा। एसपी विनीत कुमार जैन भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। तीन गायों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृत गायों को ट्रैक्टर-ट्राली से अशोकनगर के ट्रेनिंग ग्राउंड ले जाया गया। तीन गायों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हालांकि एक-दो गायों की पहले मौत होने से उनका शरीर खराब हो चुका था। पोस्टमार्टम के दौरान देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान सहित फुल एचडी मौजूद रही। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कारण देहात थाने के सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह ने बताया कि तीन गायों की मौत पिछली रात हुई है, जबकि दो की मौत एक-दो दिन पहले हुई थी। मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। जांच के लोए सागर की लैब में भेजा जाएगा सैंपल तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है, जिसमें डॉक्टर शिवेंद्र अग्रवाल, जवाहर सिंह सागर, तृप्ति लोधी शामिल हैं। इनके सैंपलों को जांच के लोए सागर की लैब में भेजा जाएगा, जहां से लगभग एक सप्ताह के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी। फिलहाल मृत गायों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में ही जेसीबी की मदद से जमीन में गुड्डे खोदकर दफना दी गई हैं। '40 से 45 घंटे पहले हुई है मौत' पशु उप संचालक कल्पना दीवान ने बताया कि तीन गायों का पोस्टमार्टम किया गया है। इन गायों की मौत संभवत 40 से 45 घंटे पहले हुई है। बिसरा सैंपल ले लिए हैं जांच के लिए सागर लेब में भेजेंगे। फिलहाल करंट से मौत होने की स्थिति स्पष्ट नहीं है। जांच रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत का कारण स्पष्ट होगा।

अशोकनगर में पांच गायों की संदिग्ध मौत:मुंह से निकला खून, तीन का किया जा रहा पोस्टमार्टम; सागर लैब में भेजे जाएंगे सैंपल
अशोकनगर के चंदेरी रोड स्थित मढ़खेड़ा गांव में तालाब के पास पिछले दो-तीन दिनों में चार-पांच गायों की मौत हुई है। मृत गायों के मुंह से खून निकला हुआ मिला है। रात के समय जब हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्हें कुछ गायें मृत मिलीं। एक गाय की सांसें चल रही थीं लेकिन कुछ देर में उसकी मौत हो गई। जहां मढ़खेड़ा गांव के तालाब में गायों की मौत हुई है वहां सुबह से ही एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव मौजूद हैं। साथ ही एक गाय का पोस्टमार्टम भी मौके पर ही किया जाएगा। एसपी विनीत कुमार जैन भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। तीन गायों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृत गायों को ट्रैक्टर-ट्राली से अशोकनगर के ट्रेनिंग ग्राउंड ले जाया गया। तीन गायों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हालांकि एक-दो गायों की पहले मौत होने से उनका शरीर खराब हो चुका था। पोस्टमार्टम के दौरान देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान सहित फुल एचडी मौजूद रही। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कारण देहात थाने के सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह ने बताया कि तीन गायों की मौत पिछली रात हुई है, जबकि दो की मौत एक-दो दिन पहले हुई थी। मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। जांच के लोए सागर की लैब में भेजा जाएगा सैंपल तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है, जिसमें डॉक्टर शिवेंद्र अग्रवाल, जवाहर सिंह सागर, तृप्ति लोधी शामिल हैं। इनके सैंपलों को जांच के लोए सागर की लैब में भेजा जाएगा, जहां से लगभग एक सप्ताह के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी। फिलहाल मृत गायों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में ही जेसीबी की मदद से जमीन में गुड्डे खोदकर दफना दी गई हैं। '40 से 45 घंटे पहले हुई है मौत' पशु उप संचालक कल्पना दीवान ने बताया कि तीन गायों का पोस्टमार्टम किया गया है। इन गायों की मौत संभवत 40 से 45 घंटे पहले हुई है। बिसरा सैंपल ले लिए हैं जांच के लिए सागर लेब में भेजेंगे। फिलहाल करंट से मौत होने की स्थिति स्पष्ट नहीं है। जांच रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत का कारण स्पष्ट होगा।