हत्या, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 21 फरवरी। अनंतपुर पुलिस ने ग्राम करण्डी में हत्या के आरोपी को 24 घण्टों के अन्दर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी फगनू राम मरकाम निवासी बागबेड़ा थाना माकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराईकि 18 फरवरी को धनीराम मरकाम अपने परिचित दिनेश बघेल के घर शादी में शामिल होने के लिए ग्राम करण्डी गया हुआ था। फोन से सूचना मिली कि प्रार्थी, परिजन के साथ करण्डी गये धनीराम मरकाम दिनेश बघेल के घर बाजू वाला मकान मे बेहोश पड़ा था, उसे जिला अस्पताल कोण्डागांव ले गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में धारा 294, 323, 506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। धनीराम मरकाम को रिफर करने पर डीकेएस अस्पताल रायपुर ले गये थे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रार्थी गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 302 भादवि. जोड़ी गयी। अनंतपुर पुलिस ने ग्राम करण्डी जाकर के आरोपी कैलाश बघेल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी के डण्डा को जब्त किया ।

हत्या, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 21 फरवरी। अनंतपुर पुलिस ने ग्राम करण्डी में हत्या के आरोपी को 24 घण्टों के अन्दर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी फगनू राम मरकाम निवासी बागबेड़ा थाना माकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराईकि 18 फरवरी को धनीराम मरकाम अपने परिचित दिनेश बघेल के घर शादी में शामिल होने के लिए ग्राम करण्डी गया हुआ था। फोन से सूचना मिली कि प्रार्थी, परिजन के साथ करण्डी गये धनीराम मरकाम दिनेश बघेल के घर बाजू वाला मकान मे बेहोश पड़ा था, उसे जिला अस्पताल कोण्डागांव ले गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में धारा 294, 323, 506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। धनीराम मरकाम को रिफर करने पर डीकेएस अस्पताल रायपुर ले गये थे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रार्थी गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 302 भादवि. जोड़ी गयी। अनंतपुर पुलिस ने ग्राम करण्डी जाकर के आरोपी कैलाश बघेल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी के डण्डा को जब्त किया ।