सर्व यादव समाज भाजपा से नाराज, कल बैठक

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 5 मार्च।लोकसभा चुनाव में भाजपा की अंतिम सूची जारी कर दी है। इसमें प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में यादव समाज को एक भी टिकट नहीं दिए जाने पर सर्व यादव समाज नाराजगी जताई है। समाज के अध्यक्ष रमेश यदु ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा लगातार यादव समाज की भावनाओं के साथ पक्षपात किया है। जिससे समाज में काफी रोष है। समाज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारियों को पत्र और प्रत्यक्ष मिल कर लोकसभा में यादव समाज से एक टिकिट देने की मांग दोहराई थी। जिसे मानते हुए भाजपा ने यादव समाज एक टिकिट देने का आश्वासन भी दिया था। रमेश यदु कहा कि प्रदेश बॉडी में एक भी यादवों को पदाधिकारी नही बनाना यहां तक कि जिला स्तर में भी प्रमुख पदों पर एक भी यादवों को पदाधिकारी नही बनाया जाना ये साबित होता है कि भाजपा द्वारा जानबूझ यादव समाज की उपेक्षा की जा रही है। विधानसभा चुनाव में भी समाज ने 5 सीट मांगी थी जिसे नजर अंदाज किया गया। प्रदेश में लगभग 35 लाख यादव समाज के लोगनिवासरत है ।

सर्व यादव समाज भाजपा  से नाराज, कल बैठक
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 5 मार्च।लोकसभा चुनाव में भाजपा की अंतिम सूची जारी कर दी है। इसमें प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में यादव समाज को एक भी टिकट नहीं दिए जाने पर सर्व यादव समाज नाराजगी जताई है। समाज के अध्यक्ष रमेश यदु ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा लगातार यादव समाज की भावनाओं के साथ पक्षपात किया है। जिससे समाज में काफी रोष है। समाज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारियों को पत्र और प्रत्यक्ष मिल कर लोकसभा में यादव समाज से एक टिकिट देने की मांग दोहराई थी। जिसे मानते हुए भाजपा ने यादव समाज एक टिकिट देने का आश्वासन भी दिया था। रमेश यदु कहा कि प्रदेश बॉडी में एक भी यादवों को पदाधिकारी नही बनाना यहां तक कि जिला स्तर में भी प्रमुख पदों पर एक भी यादवों को पदाधिकारी नही बनाया जाना ये साबित होता है कि भाजपा द्वारा जानबूझ यादव समाज की उपेक्षा की जा रही है। विधानसभा चुनाव में भी समाज ने 5 सीट मांगी थी जिसे नजर अंदाज किया गया। प्रदेश में लगभग 35 लाख यादव समाज के लोगनिवासरत है ।