सीरतुन्नबी कमेटी ने पंजाब बाढ़ पीडि़तों के लिए सहायता राशि भेजी
सीरतुन्नबी कमेटी ने पंजाब बाढ़ पीडि़तों के लिए सहायता राशि भेजी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़ , 7 अक्टूबर। सीरतुन्नबी कमेटी रायगढ़ की अपील पर शहर के मुसलमान भाइयों से तीन लाख ग्यारह हजार सात सौ छियासी रुपए पंजाब बाढ़ पीडि़तों के लिए जमा किया गया। अभी पिछले माह भारी सैलाब की वजह से पंजाब में काफी ज्यादा जानोमाल का नुकसान हुआ है। इस सैलाब की वजह से वहां खेती बाड़ी ,कारोबार, घर दुकानो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है ऐसे मुसीबत के वक्त में रायगढ़ के मुसलमानों ने अपने पंजाब में रहने वाले भाइयों के दर्द और तकलीफ को समझा।
इस बारे में सीरतुन्नबी कमेटी अध्यक्ष हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन ने अपनी टीम के साथ बैठक बुलाई, जिसमें तय किया गया कि रायगढ़ शहर में पंजाब सैलाब मुसीबतज़दा लोगों के लिए अपने कौम के लोगों से ज्यादा से ज्यादा रकम जमा की जाए और और कमेटी की इस पहल पर रायगढ़ के मुसलमानों ने दिल से साथ दिया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़ , 7 अक्टूबर। सीरतुन्नबी कमेटी रायगढ़ की अपील पर शहर के मुसलमान भाइयों से तीन लाख ग्यारह हजार सात सौ छियासी रुपए पंजाब बाढ़ पीडि़तों के लिए जमा किया गया। अभी पिछले माह भारी सैलाब की वजह से पंजाब में काफी ज्यादा जानोमाल का नुकसान हुआ है। इस सैलाब की वजह से वहां खेती बाड़ी ,कारोबार, घर दुकानो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है ऐसे मुसीबत के वक्त में रायगढ़ के मुसलमानों ने अपने पंजाब में रहने वाले भाइयों के दर्द और तकलीफ को समझा।
इस बारे में सीरतुन्नबी कमेटी अध्यक्ष हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन ने अपनी टीम के साथ बैठक बुलाई, जिसमें तय किया गया कि रायगढ़ शहर में पंजाब सैलाब मुसीबतज़दा लोगों के लिए अपने कौम के लोगों से ज्यादा से ज्यादा रकम जमा की जाए और और कमेटी की इस पहल पर रायगढ़ के मुसलमानों ने दिल से साथ दिया।