सियार के सिर में फंसा प्लास्टिक डिब्बा, तलाश में जुटा वन विभाग

छत्तीसगढ़ संवाददाता गौरेलापेंड्रामरवाही, 15दिसंबर।मरवाही वनमंडल केदानीकुंडी गांवमें एक सियार के सिर मेंप्लास्टिक का डिब्बा फंसनेकी घटना सामने आई है। जंगल से भटककर गांव पहुंचे सियार को जब ग्रामीणों ने देखा तो उसकी हालत देखकर तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। प्लास्टिक का डिब्बा सिर में फंसने के कारण सियार न तो ठीक से देख पा रहा था और न ही खुलकर सांस ले पा रहा था। दर्द और घबराहट के कारण वह गांव और आसपास के इलाके मेंजान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़तानजर आया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से सियार को सुरक्षित पकड़कर उसके सिर से डिब्बा निकालने का प्रयास किया। हालांकि,इंसानी हलचल और शोरगुल से घबराकर सियारतेजी से जंगल के अंदरूनी हिस्से की ओर भाग निकला। इसके बाद वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई है। वन विभाग ने बताया कि सियार की खोज लगातार की जा रही है। जैसे ही वह दिखाई देगा,उसे सुरक्षित पकड़करडिब्बा हटाकर इलाजकराया जाएगा।

सियार के सिर में फंसा प्लास्टिक डिब्बा, तलाश में जुटा वन विभाग
छत्तीसगढ़ संवाददाता गौरेलापेंड्रामरवाही, 15दिसंबर।मरवाही वनमंडल केदानीकुंडी गांवमें एक सियार के सिर मेंप्लास्टिक का डिब्बा फंसनेकी घटना सामने आई है। जंगल से भटककर गांव पहुंचे सियार को जब ग्रामीणों ने देखा तो उसकी हालत देखकर तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। प्लास्टिक का डिब्बा सिर में फंसने के कारण सियार न तो ठीक से देख पा रहा था और न ही खुलकर सांस ले पा रहा था। दर्द और घबराहट के कारण वह गांव और आसपास के इलाके मेंजान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़तानजर आया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से सियार को सुरक्षित पकड़कर उसके सिर से डिब्बा निकालने का प्रयास किया। हालांकि,इंसानी हलचल और शोरगुल से घबराकर सियारतेजी से जंगल के अंदरूनी हिस्से की ओर भाग निकला। इसके बाद वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई है। वन विभाग ने बताया कि सियार की खोज लगातार की जा रही है। जैसे ही वह दिखाई देगा,उसे सुरक्षित पकड़करडिब्बा हटाकर इलाजकराया जाएगा।