छत्तीसगढ़ संवाददाता
सारंगढ़, 14 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 25-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ की गई है। जिला में कुल पंजीकृत 89171 किसानों का कुल पंजीकृत रकबा 90600.419 हेक्टेयर है।
12 दिसंबर की स्थिति में कुल 96785.12 मे.टन धान खरीदी की गई है। पंजीकृत राइस मिलरों के माध्यम से कुल 17554.00 मे.टन डीओ. जारी कर कुल धान 6072.00 मे.टन में धान उठाव किया गया है।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार जिला प्रशासन जिले में धान की अवैध खरीदी - बिक्री की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यवाही कर रही है एवं जिला स्तर से जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों में अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जोनल अधिकारी व नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । जिसके द्वारा लगातार धान खरीदी केन्द्रों में जाकर निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण किया जा रहा है ताकि छ.ग. राज्य शासन की मंशानुरूप केवल वास्तविक एवं पात्र कृषकों के वास्तविक रकबे के आधार पर ही धान खरीदी हो सके साथ ही कोचियों, व्यापारी, अवैध धान विक्रेताओं की धान की खरीदी बिक्री पर रोकथाम की जा सके।
जिले में 46 प्रकरण दर्ज कर4007 क्विंटल धान जब्त कर मंडी अधिनि. के तहत कार्रवाई की गई । जिसका अनुमानित लागत 1. 24 करोड़ रूपये है व यह कार्यवाही जारी है । जिससे धान के कोचिये, व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
12 दिसम्बर की स्थिति में जिले के कुल 65 समितियों के 86 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया जा रहा है। छ.ग. शासन द्वारा किसानों की सहूलियत के लिए टोकन काटने के लिये ऑनलाईन एप्प टोकन तुहर हाथ एप्प के माध्यम से किसानों द्वारा टोकन काटा जा रहा है तथा उपार्जन केन्द्रों में भी किसान द्वारा टोकन कटवाया जा सकता है जिससे किसानों में अत्यंत खुशी का माहौल छाया हुआ है तथा किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सारंगढ़, 14 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 25-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ की गई है। जिला में कुल पंजीकृत 89171 किसानों का कुल पंजीकृत रकबा 90600.419 हेक्टेयर है।
12 दिसंबर की स्थिति में कुल 96785.12 मे.टन धान खरीदी की गई है। पंजीकृत राइस मिलरों के माध्यम से कुल 17554.00 मे.टन डीओ. जारी कर कुल धान 6072.00 मे.टन में धान उठाव किया गया है।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार जिला प्रशासन जिले में धान की अवैध खरीदी - बिक्री की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यवाही कर रही है एवं जिला स्तर से जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों में अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जोनल अधिकारी व नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । जिसके द्वारा लगातार धान खरीदी केन्द्रों में जाकर निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण किया जा रहा है ताकि छ.ग. राज्य शासन की मंशानुरूप केवल वास्तविक एवं पात्र कृषकों के वास्तविक रकबे के आधार पर ही धान खरीदी हो सके साथ ही कोचियों, व्यापारी, अवैध धान विक्रेताओं की धान की खरीदी बिक्री पर रोकथाम की जा सके।
जिले में 46 प्रकरण दर्ज कर4007 क्विंटल धान जब्त कर मंडी अधिनि. के तहत कार्रवाई की गई । जिसका अनुमानित लागत 1. 24 करोड़ रूपये है व यह कार्यवाही जारी है । जिससे धान के कोचिये, व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
12 दिसम्बर की स्थिति में जिले के कुल 65 समितियों के 86 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया जा रहा है। छ.ग. शासन द्वारा किसानों की सहूलियत के लिए टोकन काटने के लिये ऑनलाईन एप्प टोकन तुहर हाथ एप्प के माध्यम से किसानों द्वारा टोकन काटा जा रहा है तथा उपार्जन केन्द्रों में भी किसान द्वारा टोकन कटवाया जा सकता है जिससे किसानों में अत्यंत खुशी का माहौल छाया हुआ है तथा किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है।