सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण और कब्जा दिलाएंगे रिटायर्ड अफसर:एनएचएआई करेगा रिटायर अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार की नियुक्ति

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एमपी में राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों के निर्माण में तेजी लाने और भूमि अधिग्रहण में होने वाली देरी को गंभीरता से लिया है। इसके लिए राजस्व विभाग के रिटायर्ड राजस्व अधिकारियों की सेवा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) की सड़कों के लिए निजी भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार रिटायर्ड अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी की नियुक्ति करेगी। रिटायर्ड रेवेन्यू ऑफिसर्स की यह नियुक्तियां संविदा पर एक साल के लिए की जाएंगी। नियुक्ति पाने वाले रिटायर्ड अधिकारी को भूमि अर्जित किए जाने के बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया और भूमि का कब्जा दिलाने में भी सरकार की मदद करना होगी। इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन बुलाए गए हैं। यह नियुक्तियां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में की जाएंगी। संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले रिटायर्ड अफसर राजधानी के मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र निर्माण भवन में आवेदन कर सकेंगे। इनका सिलेक्शन करने के लिए विभाग के अफसर इन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाएंगे। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के कामकाज में राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियरों को भूमि अर्जन संबंधी कामों में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई के लिए यह नियुक्तियां की जा रही हैं। आवेदनकर्ता रिटायर्ड अफसर की उम्र एक जुलाई को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिटायर्ड रेवेन्यू अफसर को चयनित किए जाने पर पदस्थापना उसी शहर में दिए जाने को प्राथमिकता दी जाएगी। जिस शहर में वे रह रहे हैं। यहां मिलेगी नियुक्ति लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग सर्किल निर्माण भवन में एक पद रिटायर्ड अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर। एनएचएआई संभाग भोपाल में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई संभाग इंदौर एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई संभाग ग्वालियर में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई जबलपुर में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई सागर में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई संभाग रीवा में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। अलग से भत्ते नहीं मिलेंगे, आने-जाने के पांच हजार मिलेंगे रिटायर्ड रेवेन्यू ऑफिसर्स को भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 2016 के सर्कुलर के आधार पर वेतन भत्तों का लाभ दिया जाएगा। अधिकारियों को अंतिम वेतन एवं पेंशन का भुगतान के अंतर की राशि का भुगतान वेतन के रूप में किया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार के भत्तों की पात्रता नहीं होगी। कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा, लेकिन पांच हजार रुपए हर माह उनके स्वयं के वाहन से वरिष्ठ कार्यालय, अधिकारी भू-अर्जन के कार्यालय, कार्य स्थल एवं गांवों में आने जाने के लिए दिए जाएंगे। यह काम कराएंगे संविदा पर नियुक्त होने वाले राजस्व अफसरों से रिटायर्ड तहसीलदार, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, पटवारी करेंगे यह काम

सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण और कब्जा दिलाएंगे रिटायर्ड अफसर:एनएचएआई करेगा रिटायर अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार की नियुक्ति
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एमपी में राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों के निर्माण में तेजी लाने और भूमि अधिग्रहण में होने वाली देरी को गंभीरता से लिया है। इसके लिए राजस्व विभाग के रिटायर्ड राजस्व अधिकारियों की सेवा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) की सड़कों के लिए निजी भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार रिटायर्ड अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी की नियुक्ति करेगी। रिटायर्ड रेवेन्यू ऑफिसर्स की यह नियुक्तियां संविदा पर एक साल के लिए की जाएंगी। नियुक्ति पाने वाले रिटायर्ड अधिकारी को भूमि अर्जित किए जाने के बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया और भूमि का कब्जा दिलाने में भी सरकार की मदद करना होगी। इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन बुलाए गए हैं। यह नियुक्तियां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में की जाएंगी। संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले रिटायर्ड अफसर राजधानी के मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र निर्माण भवन में आवेदन कर सकेंगे। इनका सिलेक्शन करने के लिए विभाग के अफसर इन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाएंगे। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के कामकाज में राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियरों को भूमि अर्जन संबंधी कामों में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई के लिए यह नियुक्तियां की जा रही हैं। आवेदनकर्ता रिटायर्ड अफसर की उम्र एक जुलाई को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिटायर्ड रेवेन्यू अफसर को चयनित किए जाने पर पदस्थापना उसी शहर में दिए जाने को प्राथमिकता दी जाएगी। जिस शहर में वे रह रहे हैं। यहां मिलेगी नियुक्ति लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग सर्किल निर्माण भवन में एक पद रिटायर्ड अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर। एनएचएआई संभाग भोपाल में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई संभाग इंदौर एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई संभाग ग्वालियर में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई जबलपुर में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई सागर में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। एनएचएआई संभाग रीवा में एक पद रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार और एक पद रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक या पटवारी। अलग से भत्ते नहीं मिलेंगे, आने-जाने के पांच हजार मिलेंगे रिटायर्ड रेवेन्यू ऑफिसर्स को भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 2016 के सर्कुलर के आधार पर वेतन भत्तों का लाभ दिया जाएगा। अधिकारियों को अंतिम वेतन एवं पेंशन का भुगतान के अंतर की राशि का भुगतान वेतन के रूप में किया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार के भत्तों की पात्रता नहीं होगी। कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा, लेकिन पांच हजार रुपए हर माह उनके स्वयं के वाहन से वरिष्ठ कार्यालय, अधिकारी भू-अर्जन के कार्यालय, कार्य स्थल एवं गांवों में आने जाने के लिए दिए जाएंगे। यह काम कराएंगे संविदा पर नियुक्त होने वाले राजस्व अफसरों से रिटायर्ड तहसीलदार, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, पटवारी करेंगे यह काम