सट्टा-पट्टी, 4 बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़, 12 मार्च। अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर अंकों के माध्यम से लोगों को सट्टा खेलवाने वाले आरोपियों को सारंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 प्रकरण में कुल 4110 रूपये नगदी एवं 2 मोबाईल फोन कुल जुमला 35 हजार को जब्त किया गया। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। पुलिस द्वारा 9 मार्च को थाना सारंगढ़ क्षेत्रांतर्गत के ग्राम बड़े चुरेला, ग्राम चिंगरीपाली एवं सारंगढ टाउन में जुआ सटटा रेड कार्रवाई किया गया, जिसमें हेमचरण महिलाने, उत्तम महिलाने, अनिल जायसवाल, दतगंजन प्रसाद गुप्ता द्वारा अवैध रूप से अंकों के माध्यम से सट्टा पट्टी नामक जुआ मोबाईल रखकर खेलाते पाये जाने पर उनके कब्जे से सट्टी पट्टी कागज जिसमें रूपये पैसे का लिखा हुआ है दो डाटपेन, 02 मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 4110 रूपये कुल जुमला 35000 जब्त कर कब्जा लिया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 06 ,07 छ.ग.जुआ.प्रति.अधि.2022 पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला आजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

सट्टा-पट्टी, 4 बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़, 12 मार्च। अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर अंकों के माध्यम से लोगों को सट्टा खेलवाने वाले आरोपियों को सारंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 प्रकरण में कुल 4110 रूपये नगदी एवं 2 मोबाईल फोन कुल जुमला 35 हजार को जब्त किया गया। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। पुलिस द्वारा 9 मार्च को थाना सारंगढ़ क्षेत्रांतर्गत के ग्राम बड़े चुरेला, ग्राम चिंगरीपाली एवं सारंगढ टाउन में जुआ सटटा रेड कार्रवाई किया गया, जिसमें हेमचरण महिलाने, उत्तम महिलाने, अनिल जायसवाल, दतगंजन प्रसाद गुप्ता द्वारा अवैध रूप से अंकों के माध्यम से सट्टा पट्टी नामक जुआ मोबाईल रखकर खेलाते पाये जाने पर उनके कब्जे से सट्टी पट्टी कागज जिसमें रूपये पैसे का लिखा हुआ है दो डाटपेन, 02 मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 4110 रूपये कुल जुमला 35000 जब्त कर कब्जा लिया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 06 ,07 छ.ग.जुआ.प्रति.अधि.2022 पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला आजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।