स्कूल में मना गुरु पूर्णिमा पर्व

कोंडागांव,22 जुलाई। स्थानीय चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। दीपप्रज्वलन के बाद बाल सभा का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा तिलक लगाकर गुरुओं का सम्मान किया गया। गुरुपूर्णिमा उत्सव के दौरान स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिशिलिया ने कहा कि गुरु के द्वारा दी गई ज्ञान को यदि विद्यार्थी सच्चे मन से आत्मसात कर लेते हैं तो उन्हें हर तरह की सफलता मिलती है। वरिष्ठ शिक्षक धर्मेन्द्र यदु एवं अंसुमति पांडे ने गुरुओं के महत्व पर प्रकाश डाले। विद्यार्थियों की ओर से देवोस्मिता चटर्जी ने अपनी कविता पाठ से सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अनूप अग्रवाल और मिताली यादव ने किया। इस अवसर पर सिस्टर नीना, किरण कुमार,भावेश पटेल साकेत साहू,भावेश दिक्षित,हितेंद्र सिंह ठाकुर, सुभाष नायडु, रामप्रसाद शर्मा,खुशबू देवांगन, मीनाक्षी पाणिग्राही तथा पालकगण बहुत संख्या में बच्चे शामिल थे।

स्कूल में मना गुरु पूर्णिमा पर्व

कोंडागांव,22 जुलाई। स्थानीय चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। दीपप्रज्वलन के बाद बाल सभा का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा तिलक लगाकर गुरुओं का सम्मान किया गया। गुरुपूर्णिमा उत्सव के दौरान स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिशिलिया ने कहा कि गुरु के द्वारा दी गई ज्ञान को यदि विद्यार्थी सच्चे मन से आत्मसात कर लेते हैं तो उन्हें हर तरह की सफलता मिलती है। वरिष्ठ शिक्षक धर्मेन्द्र यदु एवं अंसुमति पांडे ने गुरुओं के महत्व पर प्रकाश डाले। विद्यार्थियों की ओर से देवोस्मिता चटर्जी ने अपनी कविता पाठ से सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अनूप अग्रवाल और मिताली यादव ने किया। इस अवसर पर सिस्टर नीना, किरण कुमार,भावेश पटेल साकेत साहू,भावेश दिक्षित,हितेंद्र सिंह ठाकुर, सुभाष नायडु, रामप्रसाद शर्मा,खुशबू देवांगन, मीनाक्षी पाणिग्राही तथा पालकगण बहुत संख्या में बच्चे शामिल थे।