शराब जब्त, 2 पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर, 30 जून। बीती रात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबा में दबिश दी। यहां से शराब जब्त किया गया। वहीं अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे अंग्रेज़ी शराब को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अलखडिहा में स्थित ढाबा संचालक गंगा प्रसाद यादव भेड़ाघाट अलखडिगहा के द्वारा अपने ढाबा में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करना पाए जाने से आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 3 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई। इसी प्रकार दीपक पांडेय बघिमा के द्वारा अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे 3.435 लीटर अंग्रेज़ी शराब पाये जाने से थाना राजपुर में धारा 34(1) का अपराध पंजीबद्ध कर जामनत दार के ज़मानतनामा पेश करने पर ज़मानत पर छोड़ा गया है जिन्हें निर्धारित तिथि को न्यायालय पेश किया जाना है। इसी प्रकार लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाकर प्रार्थी इंद्रदेव सिंगीचौरा के द्वारा पशु को ठोकर मारकर विकलांग व निरूपयोगी करने पर आरोपी वाहन चालक नरेश यादव के खिलाफ अपराध धारा 429 का अपराध दर्ज किया गया।

शराब जब्त, 2 पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर, 30 जून। बीती रात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबा में दबिश दी। यहां से शराब जब्त किया गया। वहीं अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे अंग्रेज़ी शराब को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अलखडिहा में स्थित ढाबा संचालक गंगा प्रसाद यादव भेड़ाघाट अलखडिगहा के द्वारा अपने ढाबा में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करना पाए जाने से आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 3 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई। इसी प्रकार दीपक पांडेय बघिमा के द्वारा अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे 3.435 लीटर अंग्रेज़ी शराब पाये जाने से थाना राजपुर में धारा 34(1) का अपराध पंजीबद्ध कर जामनत दार के ज़मानतनामा पेश करने पर ज़मानत पर छोड़ा गया है जिन्हें निर्धारित तिथि को न्यायालय पेश किया जाना है। इसी प्रकार लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाकर प्रार्थी इंद्रदेव सिंगीचौरा के द्वारा पशु को ठोकर मारकर विकलांग व निरूपयोगी करने पर आरोपी वाहन चालक नरेश यादव के खिलाफ अपराध धारा 429 का अपराध दर्ज किया गया।