श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां जोर शोर से

भिलाई नगर, 7 मई। चुनाव के संबंध में मंगलवार को पंचायत के सदस्यों की आम बैठक आयोजित की गई। इस आम बैठक में श्री राम सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी। चुनाव अधिकारी हेमन कुमार नागदेव,गोविंद धनवानी व शिवन दास रमानी अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों से विचार आमंत्रित किये गए। आमंत्रित सुझाव में चुनाव प्रक्रिया को समाज के लिए जरूरी बताया। सदस्यों ने हर तीन साल में इस तरह के चुनाव होते रहे, सुझाव दिया। इस बैठक में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घनश्याम बक्तयानी व दिलीप पवानी ने अपना अपना परिचय देकर समाज के विकास पर अपने अपने विचार रखे। उम्मीदवार घनश्याम बक्तयानी ने भविष्य में रचनात्मक कार्य करने की बात कही।उमीदवार दिलीप पवानी ने समर्पण संस्था में हो रहे कार्यो का बखान किया।

श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां जोर शोर से
भिलाई नगर, 7 मई। चुनाव के संबंध में मंगलवार को पंचायत के सदस्यों की आम बैठक आयोजित की गई। इस आम बैठक में श्री राम सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी। चुनाव अधिकारी हेमन कुमार नागदेव,गोविंद धनवानी व शिवन दास रमानी अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों से विचार आमंत्रित किये गए। आमंत्रित सुझाव में चुनाव प्रक्रिया को समाज के लिए जरूरी बताया। सदस्यों ने हर तीन साल में इस तरह के चुनाव होते रहे, सुझाव दिया। इस बैठक में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घनश्याम बक्तयानी व दिलीप पवानी ने अपना अपना परिचय देकर समाज के विकास पर अपने अपने विचार रखे। उम्मीदवार घनश्याम बक्तयानी ने भविष्य में रचनात्मक कार्य करने की बात कही।उमीदवार दिलीप पवानी ने समर्पण संस्था में हो रहे कार्यो का बखान किया।