शादी समारोह में खड़ी कार में लगी आग:बारात में आई एस-क्रॉस का अगला हिस्सा जला; बाकी गाड़ियों को शीशे तोड़कर हटाया

राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के हुडा कांकरिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान खड़ी मारुति सुजुकी एस-क्रॉस कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में कार का अगला हिस्सा और टायर जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें लोग जलती हुई कार के पास से अन्य वाहनों को हटाते दिख रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बुधवार रात सुठालिया थाना क्षेत्र के हुडा कांकरिया गांव में लाखन सिंह की बेटी की शादी हो रही थी। शादी में बोड़ा थाना क्षेत्र के भैंसाना गांव से बारात आई थी और ये बारातियों की कार थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले कार के बोनट से धुआं निकला और फिर आग की लपटें दिखाई दीं। जलती कार के आसपास खड़ी अन्य कारों को बचाने के लिए लोगों कुछ वाहनों के शीशे तोड़कर उन्हें धक्का देकर सुरक्षित दूरी पर हटाया गया। इस दौरान एस-क्रॉस कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। इधर कुछ लोगों का कहना है कि शादी में छोड़े गए पटाखों से कार में आग लगी। वहीं कुछ को शक है कि किसी ने जानबूझकर पेट्रोल डालकर कार में आग लगाई। कार मालिक ने दर्ज कराई शिकायत शुक्रवार सुबह कार मालिक गोविंद गुर्जर, सुठालिया थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने बताया कि आगजनी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग पटाखों की वजह से लगी या कोई और वजह है। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

शादी समारोह में खड़ी कार में लगी आग:बारात में आई एस-क्रॉस का अगला हिस्सा जला; बाकी गाड़ियों को शीशे तोड़कर हटाया
राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के हुडा कांकरिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान खड़ी मारुति सुजुकी एस-क्रॉस कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में कार का अगला हिस्सा और टायर जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें लोग जलती हुई कार के पास से अन्य वाहनों को हटाते दिख रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बुधवार रात सुठालिया थाना क्षेत्र के हुडा कांकरिया गांव में लाखन सिंह की बेटी की शादी हो रही थी। शादी में बोड़ा थाना क्षेत्र के भैंसाना गांव से बारात आई थी और ये बारातियों की कार थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले कार के बोनट से धुआं निकला और फिर आग की लपटें दिखाई दीं। जलती कार के आसपास खड़ी अन्य कारों को बचाने के लिए लोगों कुछ वाहनों के शीशे तोड़कर उन्हें धक्का देकर सुरक्षित दूरी पर हटाया गया। इस दौरान एस-क्रॉस कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। इधर कुछ लोगों का कहना है कि शादी में छोड़े गए पटाखों से कार में आग लगी। वहीं कुछ को शक है कि किसी ने जानबूझकर पेट्रोल डालकर कार में आग लगाई। कार मालिक ने दर्ज कराई शिकायत शुक्रवार सुबह कार मालिक गोविंद गुर्जर, सुठालिया थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने बताया कि आगजनी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग पटाखों की वजह से लगी या कोई और वजह है। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है।