विस टिकट दिलाने 30 लाख लेने के आरोपी कांग्रेस पार्षद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 18 अगस्त। डोंगरगढ़ की कांग्रेस नेत्री नलिनी मेश्राम को विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देकर 30 लाख रुपए लेने के आरोप में घिरे कांग्रेस पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले नलिनी मेश्राम ने बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ विस से अधिकृत प्रत्याशी बनाने के झांसे में रखकर लाखों रुपए लेने की पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद राजेश गुप्ता के विरूद्ध ठगी के आरोप में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 2023 के विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए नलिनी मेश्राम से राजेश गुप्ता ने 2 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव रखा। उक्त रकम को अलग-अलग किस्तों में देने की सहमति बनी। इस दौरान राहुल गांधी का करीबी बताते हुए आपराधिक मामलों में लिप्त घनश्याम विश्वकर्मा से गुप्ता ने नलिनी का परिचय कराया। नागपुर से तीनों दिल्ली के लिए प्लेन से साथ में गए। इसके बाद कांग्रेस नेत्री को लगातार आला नेताओं से भेंट कराने के नाम पर दिल्ली में चक्कर लगवाया गया। टिकट घोषित होने के बाद रकम वापसी करने के लिए गुप्ता ने हील-हवाला किया। इससे परेशान होकर नलिनी मेश्राम ने बसंतपुर पुलिस से शिकायत की। बताया जा रहा है कि षडयंत्र पूर्वक गुप्ता और विश्वकर्मा ने महिला नेत्री को अपने जाल फांस लिया। टिकट की लालच में आकर महिला नेत्री ने सोने-चांदी के जेवरात को गिरवी रखकर रकम की व्यवस्था की। रकम मिलने के बाद दिल्ली और रायपुर में नलिनी मेश्राम को गुप्ता झांसा देने की नीयत से चक्कर लगवाते रहे। बाद में महिला नेत्री को ठगी का अहसास हुआ। बसंतपुर पुलिस से शिकायत की मामले की जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया गुप्ता पर लगे आरोप सही पाए गए हैं। बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने छत्तीसगढ़ से कहा कि प्रार्थिया की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना लगातार जारी हे। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। ज्ञात हो कि राजेश गुप्ता जुआ मामले में आरोपी भी है। पुलिस ने गुप्ता के निवास मेें दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा था। इस कार्रवाई में पुलिस को 10 लाख रुपए नगद मिले थे। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि गुप्ता ठगी के मामले में आरोपी बन गए हैं। नगर निगम की कांग्रेस सरकार में गुप्ता एमआईसी सदस्य भी हैं।

विस टिकट दिलाने 30 लाख लेने के आरोपी कांग्रेस पार्षद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 18 अगस्त। डोंगरगढ़ की कांग्रेस नेत्री नलिनी मेश्राम को विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर झांसा देकर 30 लाख रुपए लेने के आरोप में घिरे कांग्रेस पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले नलिनी मेश्राम ने बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ विस से अधिकृत प्रत्याशी बनाने के झांसे में रखकर लाखों रुपए लेने की पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद राजेश गुप्ता के विरूद्ध ठगी के आरोप में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 2023 के विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए नलिनी मेश्राम से राजेश गुप्ता ने 2 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव रखा। उक्त रकम को अलग-अलग किस्तों में देने की सहमति बनी। इस दौरान राहुल गांधी का करीबी बताते हुए आपराधिक मामलों में लिप्त घनश्याम विश्वकर्मा से गुप्ता ने नलिनी का परिचय कराया। नागपुर से तीनों दिल्ली के लिए प्लेन से साथ में गए। इसके बाद कांग्रेस नेत्री को लगातार आला नेताओं से भेंट कराने के नाम पर दिल्ली में चक्कर लगवाया गया। टिकट घोषित होने के बाद रकम वापसी करने के लिए गुप्ता ने हील-हवाला किया। इससे परेशान होकर नलिनी मेश्राम ने बसंतपुर पुलिस से शिकायत की। बताया जा रहा है कि षडयंत्र पूर्वक गुप्ता और विश्वकर्मा ने महिला नेत्री को अपने जाल फांस लिया। टिकट की लालच में आकर महिला नेत्री ने सोने-चांदी के जेवरात को गिरवी रखकर रकम की व्यवस्था की। रकम मिलने के बाद दिल्ली और रायपुर में नलिनी मेश्राम को गुप्ता झांसा देने की नीयत से चक्कर लगवाते रहे। बाद में महिला नेत्री को ठगी का अहसास हुआ। बसंतपुर पुलिस से शिकायत की मामले की जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया गुप्ता पर लगे आरोप सही पाए गए हैं। बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने छत्तीसगढ़ से कहा कि प्रार्थिया की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना लगातार जारी हे। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। ज्ञात हो कि राजेश गुप्ता जुआ मामले में आरोपी भी है। पुलिस ने गुप्ता के निवास मेें दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा था। इस कार्रवाई में पुलिस को 10 लाख रुपए नगद मिले थे। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि गुप्ता ठगी के मामले में आरोपी बन गए हैं। नगर निगम की कांग्रेस सरकार में गुप्ता एमआईसी सदस्य भी हैं।