वैशाली नगर में रहते हैं क्रिकेटर विराट कोहली के चाचा

छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 1 जुलाई। टी-20 वल्र्ड कप में चौथी बार विजेता भारतीय टीम को सारा देश बधाई दे रहा है। फायनल मुकाबले में जिस तरह विराट कोहली ने टीम को सम्हाला, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। भिलाई वैशाली नगर निवासी विराट कोहली के चाचा जितेन्द्र कोहली ने बताया कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद हमारे पिता भारत में बसे और इस दौरान पारिवारिक हालत काफी खराब थी, सबकुछ शून्य से शुरू कर पूरे परिवार को व्यवस्थित रूप से खड़ा करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने भिलाई आकर व्यवसाय शुरू किया, जबकि विराट के पिता दिल्ली में रहकर स्ट्रगल करते रहे। विराट में क्रिकेट को ले कर शुरू से जुनून था। पिता ने भी उनके इस जुनून में काफी साथ दिया, विराट का लगातार मनोबल बढ़ाया। विराट शुरू से ही कहता रहा कि वह अपने खेल दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होगा और उनके पिता को भी यह विश्वास था। अब दो बच्चों के पिता विराट केवल टी-20 मुकाबलों के लिए सन्यास ले रहे हैं क्योंकि वो अब परिवार को भी समय देना चाहते हैं। जितेंद्र ने बताया कि 21 दिसंबर 2017 में भतीजे विराट और अनुष्का की शादी का निमंत्रण कार्ड आया, वो सभी विवाह में सहभागी रहे। विराट के पिता ने भी दिल्ली में खूब स्ट्रगल किया, पहले वो जॉब करते थे, फिर हाईकोर्ट में प्रेक्टिस की। युवाओं को केवल एक ही सपने पर फोकस करना चाहिए, अगर क्रिकेट खेल रहे तो सिर्फ क्रिकेट ही खेलें, इसके लिए हर दूसरी इच्छा को दरकिनार कर विराट ने शुरू से अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है।

वैशाली नगर में रहते हैं क्रिकेटर विराट कोहली के चाचा
छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 1 जुलाई। टी-20 वल्र्ड कप में चौथी बार विजेता भारतीय टीम को सारा देश बधाई दे रहा है। फायनल मुकाबले में जिस तरह विराट कोहली ने टीम को सम्हाला, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। भिलाई वैशाली नगर निवासी विराट कोहली के चाचा जितेन्द्र कोहली ने बताया कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद हमारे पिता भारत में बसे और इस दौरान पारिवारिक हालत काफी खराब थी, सबकुछ शून्य से शुरू कर पूरे परिवार को व्यवस्थित रूप से खड़ा करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने भिलाई आकर व्यवसाय शुरू किया, जबकि विराट के पिता दिल्ली में रहकर स्ट्रगल करते रहे। विराट में क्रिकेट को ले कर शुरू से जुनून था। पिता ने भी उनके इस जुनून में काफी साथ दिया, विराट का लगातार मनोबल बढ़ाया। विराट शुरू से ही कहता रहा कि वह अपने खेल दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होगा और उनके पिता को भी यह विश्वास था। अब दो बच्चों के पिता विराट केवल टी-20 मुकाबलों के लिए सन्यास ले रहे हैं क्योंकि वो अब परिवार को भी समय देना चाहते हैं। जितेंद्र ने बताया कि 21 दिसंबर 2017 में भतीजे विराट और अनुष्का की शादी का निमंत्रण कार्ड आया, वो सभी विवाह में सहभागी रहे। विराट के पिता ने भी दिल्ली में खूब स्ट्रगल किया, पहले वो जॉब करते थे, फिर हाईकोर्ट में प्रेक्टिस की। युवाओं को केवल एक ही सपने पर फोकस करना चाहिए, अगर क्रिकेट खेल रहे तो सिर्फ क्रिकेट ही खेलें, इसके लिए हर दूसरी इच्छा को दरकिनार कर विराट ने शुरू से अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है।