लैलूंगा वन मंडल में 25 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण
लैलूंगा वन मंडल में 25 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण
ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 21 मई। लैलूंगा वन मंडल अंतर्गत ग्राम मुढ़ागांव और उसके आसपास के गांवों कृरुपडेगा, घटगांव, बाह्यमा, गहनझरिया, सुकवास, कोडासिया, भैंसबुड़ी आदि में 25 जंगली हाथियों के एक बड़े दल की मौजूदगी और विचरण की संभावना जताई गई है। वन विभाग ने स्थानीय प्रशासन, सरपंचों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और हाथियों से दूरी बनाए रखें।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ग्राम मुढ़ागांव में हाथियों का दल वर्तमान में सक्रिय रूप से विचरण कर रहा है। कुछ ग्रामीण हाथियों के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हाथी आक्रोशित होकर जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 21 मई। लैलूंगा वन मंडल अंतर्गत ग्राम मुढ़ागांव और उसके आसपास के गांवों कृरुपडेगा, घटगांव, बाह्यमा, गहनझरिया, सुकवास, कोडासिया, भैंसबुड़ी आदि में 25 जंगली हाथियों के एक बड़े दल की मौजूदगी और विचरण की संभावना जताई गई है। वन विभाग ने स्थानीय प्रशासन, सरपंचों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और हाथियों से दूरी बनाए रखें।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ग्राम मुढ़ागांव में हाथियों का दल वर्तमान में सक्रिय रूप से विचरण कर रहा है। कुछ ग्रामीण हाथियों के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हाथी आक्रोशित होकर जान-माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं।