रूस का दावा, यूक्रेन के सौ से अधिक ड्रोन मार गिराये, बड़ा हमला नाकाम किया

रूस का कहना है कि उसने बीती रात क्राइमिया और रूस के कुछ इलाक़ों में यूक्रेन के बड़े हमले को नाकाम कर दिया है. रूस ने सौ से अधिक ड्रोन और 6 मानवरहित नावों को नष्ट करने का दावा किया है. रूस का दावा है कि दक्षिणी रूस के क्रासनोडार इलाक़े पर सबसे भीषण हमला हुआ. ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में इस इलाक़े के येस्क स्थित सैन्य हवाई अड्डे के पास आग लगी दिख रही है. क्रासनोडार के अधिकारियों ने सैन्य अड्डे के पास की घटनाओं पर टिप्पणी नहीं की है लेकिन ये बताया है कि इल्स्की के पास स्थित एक तेल रिफ़ायनरी की प्रशासनिक इमारतों में आग लगी है. अधिकारियों के मुताबिक़ इस आग को बुझा दिया गया है और इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. एक स्थानीय गवर्नर के मुताबिक़ गिरते हुए मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत क्रासनोडार शहर में हुई है.(bbc.com/hindi)

रूस का दावा, यूक्रेन के सौ से अधिक ड्रोन मार गिराये, बड़ा हमला नाकाम किया
रूस का कहना है कि उसने बीती रात क्राइमिया और रूस के कुछ इलाक़ों में यूक्रेन के बड़े हमले को नाकाम कर दिया है. रूस ने सौ से अधिक ड्रोन और 6 मानवरहित नावों को नष्ट करने का दावा किया है. रूस का दावा है कि दक्षिणी रूस के क्रासनोडार इलाक़े पर सबसे भीषण हमला हुआ. ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में इस इलाक़े के येस्क स्थित सैन्य हवाई अड्डे के पास आग लगी दिख रही है. क्रासनोडार के अधिकारियों ने सैन्य अड्डे के पास की घटनाओं पर टिप्पणी नहीं की है लेकिन ये बताया है कि इल्स्की के पास स्थित एक तेल रिफ़ायनरी की प्रशासनिक इमारतों में आग लगी है. अधिकारियों के मुताबिक़ इस आग को बुझा दिया गया है और इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. एक स्थानीय गवर्नर के मुताबिक़ गिरते हुए मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत क्रासनोडार शहर में हुई है.(bbc.com/hindi)