रूस अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली: क्या बोला रिहा हुए रिपोर्टर का परिवार

तुर्की के अंकारा में रूस और अमेरिका के बीच गुरुवार को 26 कैदियों की अदला-बदली हुई. इस अदला बदली में रूस में कैद तीन अमेरिकी नागरिकों को अमेरिका को सौंपा गया था. इसमें वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच, अमेरिकी मरीन के अनुभवी पॉल वेलान और अलसु कुमर्शेवा शामिल हैं. कैदियों की अदला-बदली के बाद अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह वापस आए अमेरिकी नागरिकों से कॉल पर बात कर रहे हैं. इवान गेर्शकोविच के रिहा होने पर उनके परिवार ने कहा कि उन्होंने इवान की रिहाई के लिए 491 दिन इंतजार किया है. वो जल्द उन्हें गले लगाने और उनके मुस्कुराते चेहरे को पास देखने का इंतजार कर रहे हैं. इवान के सहकर्मी और दोस्त ने बीबीसी से कहा कि हमारा दिल खुशी से फूला नहीं समा रहा है. वॉल स्ट्रीट जनरल की डिजिटल चीफ एडिटर ग्रेने मैक्कार्थी ने कहा कि इवान की रिहाई की खबर मिलने के बाद न्यूज़ रूम में खुशी का माहौल था.

रूस अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली: क्या बोला रिहा हुए रिपोर्टर का परिवार
तुर्की के अंकारा में रूस और अमेरिका के बीच गुरुवार को 26 कैदियों की अदला-बदली हुई. इस अदला बदली में रूस में कैद तीन अमेरिकी नागरिकों को अमेरिका को सौंपा गया था. इसमें वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच, अमेरिकी मरीन के अनुभवी पॉल वेलान और अलसु कुमर्शेवा शामिल हैं. कैदियों की अदला-बदली के बाद अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह वापस आए अमेरिकी नागरिकों से कॉल पर बात कर रहे हैं. इवान गेर्शकोविच के रिहा होने पर उनके परिवार ने कहा कि उन्होंने इवान की रिहाई के लिए 491 दिन इंतजार किया है. वो जल्द उन्हें गले लगाने और उनके मुस्कुराते चेहरे को पास देखने का इंतजार कर रहे हैं. इवान के सहकर्मी और दोस्त ने बीबीसी से कहा कि हमारा दिल खुशी से फूला नहीं समा रहा है. वॉल स्ट्रीट जनरल की डिजिटल चीफ एडिटर ग्रेने मैक्कार्थी ने कहा कि इवान की रिहाई की खबर मिलने के बाद न्यूज़ रूम में खुशी का माहौल था.