रॉकेट हमले के बाद इसराइल ने फ़लस्तीनियों से दक्षिणी ग़ज़ा खाली करने को कहा

इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों को दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस के पूर्वी हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है. ये आदेश इसराइल की ओर रॉकेट छोड़े जाने के बाद दिया गया है. यहां रह रहे लोगों को पहले ऑडियो मैसेज मिला जिसमें उन्हें ये इलाका खाली करने को कहा गया. इसके बाद इसराइली सेना ने सोशल मीडिया पर अरबी भाषा में इसे लेकर पोस्ट शेयर की. चश्मदीदों का कहना है कि कई लोग पहले ही यहां से भाग रहे हैं. इसराइल की ओर छोड़े गए 20 रॉकेटों के बाद इसराइली सेना ने ये फ़ैसला लिया है. बीते कई महीनों में इसराइल की ओर ये पहला बड़ा हमला है. इन मिसाइलों को इसराइल ने मार गिराया और कुछ रॉकेट खाली ज़मीन पर गिरे. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) ने कहा कि उसने इसराइल के अपराधों के जवाब में यह बमबारी की. जहां से लोगों को निकलने के आदेश दिए गए हैं ये खान यूनिस के दक्षिण-पूर्व में यूरोपीय अस्पताल के आसपास का क्षेत्र है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार,अस्पताल के कर्मचारियों ने खान यूनिस के नासिर अस्पताल में कुछ महत्वपूर्ण उपकरण ले जाना शुरू कर दिया है और कुछ कर्मचारी और मरीज भी वहां से चले गए हैं. दूसरी ओर,ग़ज़ा के उत्तर में शेजैया में पांचवें दिन भी भीषण लड़ाई जारी रही और दक्षिणी राफ़ाह में एक इजराइली सैनिक मारा गया. रविवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहूने कहा कि उनके सैनिक पूरे फ़लिस्तीनी क्षेत्र मेंकठिन लड़ाईमें लगे हुए हैं. ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,7 अक्टूबर के बाद इसराइल के हमलों में अब तक ग़ज़ा में 37,900 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं,पिछले 24 घंटों में 23 लोग मारे गए हैं.(bbc.com/hindi)

रॉकेट हमले के बाद इसराइल ने फ़लस्तीनियों से दक्षिणी ग़ज़ा खाली करने को कहा
इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों को दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस के पूर्वी हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है. ये आदेश इसराइल की ओर रॉकेट छोड़े जाने के बाद दिया गया है. यहां रह रहे लोगों को पहले ऑडियो मैसेज मिला जिसमें उन्हें ये इलाका खाली करने को कहा गया. इसके बाद इसराइली सेना ने सोशल मीडिया पर अरबी भाषा में इसे लेकर पोस्ट शेयर की. चश्मदीदों का कहना है कि कई लोग पहले ही यहां से भाग रहे हैं. इसराइल की ओर छोड़े गए 20 रॉकेटों के बाद इसराइली सेना ने ये फ़ैसला लिया है. बीते कई महीनों में इसराइल की ओर ये पहला बड़ा हमला है. इन मिसाइलों को इसराइल ने मार गिराया और कुछ रॉकेट खाली ज़मीन पर गिरे. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) ने कहा कि उसने इसराइल के अपराधों के जवाब में यह बमबारी की. जहां से लोगों को निकलने के आदेश दिए गए हैं ये खान यूनिस के दक्षिण-पूर्व में यूरोपीय अस्पताल के आसपास का क्षेत्र है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार,अस्पताल के कर्मचारियों ने खान यूनिस के नासिर अस्पताल में कुछ महत्वपूर्ण उपकरण ले जाना शुरू कर दिया है और कुछ कर्मचारी और मरीज भी वहां से चले गए हैं. दूसरी ओर,ग़ज़ा के उत्तर में शेजैया में पांचवें दिन भी भीषण लड़ाई जारी रही और दक्षिणी राफ़ाह में एक इजराइली सैनिक मारा गया. रविवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहूने कहा कि उनके सैनिक पूरे फ़लिस्तीनी क्षेत्र मेंकठिन लड़ाईमें लगे हुए हैं. ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,7 अक्टूबर के बाद इसराइल के हमलों में अब तक ग़ज़ा में 37,900 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं,पिछले 24 घंटों में 23 लोग मारे गए हैं.(bbc.com/hindi)