युवक की करंट से मौत:खेत में काम करते समय हुआ हादसा

मुरैना के बाद चीनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महावीर पुरा गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय घटा जब युवक अपने खेत में काम कर रहा था। घटना बीते दिन की है। बता दें कि, मृतक शत्रुघ्न पुत्र सुघर सिंह कुशवाहा, उम्र 33 वर्ष, निवासी महावीरपुरा गांव, अपने खेत में काम कर रहा था। काम करने के दौरान वह बिजली की लाइन के करंट, के संपर्क में आ गया। लाइन के संपर्क में आने पर करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों को जब पता लगा तो उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बड़ा मेहनती था युवक पुलिस के अनुसार, गांव वालों ने बताया कि जगह बड़ा मेहनती था। घर में सबसे अधिक वही कमाने वाला था। वह खेती किसानी के अलावा अन्य काम भी कर लेता था जिससे उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाया करती थी। करंट कैसे लगाया बना सस्पेंस बागचीनी थाना पुलिस के अनुसार जैसा कि उसकी घर वालों ने बताया कि वह खेत में मिट्टी खोद रहा था। मिट्टी खोदने के दौरान उसको करंट लग गया। खाना प्रभारी राजकुमारी परमार का कहना है कि उसके खेत में बिजली का खंबा लगा हुआ था, उस खंबे की वजह से जमीन में अर्थिंग का करंट आ रहा था जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

युवक की करंट से मौत:खेत में काम करते समय हुआ हादसा
मुरैना के बाद चीनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महावीर पुरा गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय घटा जब युवक अपने खेत में काम कर रहा था। घटना बीते दिन की है। बता दें कि, मृतक शत्रुघ्न पुत्र सुघर सिंह कुशवाहा, उम्र 33 वर्ष, निवासी महावीरपुरा गांव, अपने खेत में काम कर रहा था। काम करने के दौरान वह बिजली की लाइन के करंट, के संपर्क में आ गया। लाइन के संपर्क में आने पर करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों को जब पता लगा तो उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बड़ा मेहनती था युवक पुलिस के अनुसार, गांव वालों ने बताया कि जगह बड़ा मेहनती था। घर में सबसे अधिक वही कमाने वाला था। वह खेती किसानी के अलावा अन्य काम भी कर लेता था जिससे उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाया करती थी। करंट कैसे लगाया बना सस्पेंस बागचीनी थाना पुलिस के अनुसार जैसा कि उसकी घर वालों ने बताया कि वह खेत में मिट्टी खोद रहा था। मिट्टी खोदने के दौरान उसको करंट लग गया। खाना प्रभारी राजकुमारी परमार का कहना है कि उसके खेत में बिजली का खंबा लगा हुआ था, उस खंबे की वजह से जमीन में अर्थिंग का करंट आ रहा था जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।