यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस और चीन पर क्या नए आरोप लगाए

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस और चीन पर नए आरोप लगाए हैं. ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस और चीन उनकी स्विट्जरलैंड में होने वाली वैश्विक शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. ज़ेलेंस्की का कहना है कि रूस और चीन दूसरे देशों को इस वार्ता में हिस्सा लेने से रोक रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस के हथियारों का सामान चीन से आता है. चीन ने हालांकि कहा है कि रूस-यूक्रेन के युद्ध में वो किसी भी तरफ नहीं है, लेकिन अमेरिका चीन के इस स्टैंड पर सवाल उठाता रहा है. चीन पर रूस को हथियारों का सामान भेजने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. ज़ेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि यूक्रेन को युद्ध में रूस की बढ़त को रोकने के लिए मदद की जरूरत है. अमेरिका ने यूक्रेन को ख़ारकीएव के नजदीक रूसी सीमा के अंदर अपने हथियार इस्तेमाल करने की अनुमति भी दी है. अमेरिकी संसद ने अप्रैल में यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की सैन्य मदद देने का प्रस्ताव पास किया था. यूक्रेन और रूस के बीच बीते ढाई साल से युद्ध चल रहा है.(bbc.com/hindi)

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस और चीन पर क्या नए आरोप लगाए
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस और चीन पर नए आरोप लगाए हैं. ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस और चीन उनकी स्विट्जरलैंड में होने वाली वैश्विक शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. ज़ेलेंस्की का कहना है कि रूस और चीन दूसरे देशों को इस वार्ता में हिस्सा लेने से रोक रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस के हथियारों का सामान चीन से आता है. चीन ने हालांकि कहा है कि रूस-यूक्रेन के युद्ध में वो किसी भी तरफ नहीं है, लेकिन अमेरिका चीन के इस स्टैंड पर सवाल उठाता रहा है. चीन पर रूस को हथियारों का सामान भेजने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. ज़ेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि यूक्रेन को युद्ध में रूस की बढ़त को रोकने के लिए मदद की जरूरत है. अमेरिका ने यूक्रेन को ख़ारकीएव के नजदीक रूसी सीमा के अंदर अपने हथियार इस्तेमाल करने की अनुमति भी दी है. अमेरिकी संसद ने अप्रैल में यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की सैन्य मदद देने का प्रस्ताव पास किया था. यूक्रेन और रूस के बीच बीते ढाई साल से युद्ध चल रहा है.(bbc.com/hindi)