छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलरामपुर,25 सितंबर। चांदों थाना पुलिस ने महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने अपने पति के साथ थाने पहुँचकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन में बताया गया कि 16 जुलाई की रात लगभग 9 से 10.30 बजे के बीच, जब उसका पति घर से बाहर कार्य पर गया हुआ था, तभी आरोपी राजेश खैरवार ने उसे जबरन पकडक़र जान से मारने की धमकी दी और गलत काम किया।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल धारा 64(1), 351(3) भारतीय दंड संहिता (क्चहृस्) के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई और आरोपी की तलाश शुरू हुई।
पुलिस टीम ने सघन खोजबीन कर आरोपी राजेश खैरवार को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर 25 सितंबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलरामपुर,25 सितंबर। चांदों थाना पुलिस ने महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने अपने पति के साथ थाने पहुँचकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन में बताया गया कि 16 जुलाई की रात लगभग 9 से 10.30 बजे के बीच, जब उसका पति घर से बाहर कार्य पर गया हुआ था, तभी आरोपी राजेश खैरवार ने उसे जबरन पकडक़र जान से मारने की धमकी दी और गलत काम किया।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल धारा 64(1), 351(3) भारतीय दंड संहिता (क्चहृस्) के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई और आरोपी की तलाश शुरू हुई।
पुलिस टीम ने सघन खोजबीन कर आरोपी राजेश खैरवार को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर 25 सितंबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।