मुरैना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुकान में घुसी, दो गंभीर:शराब के नशे में चला रहे थे गाड़ी, गाय की मौत; ग्वालियर रिफर
मुरैना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुकान में घुसी, दो गंभीर:शराब के नशे में चला रहे थे गाड़ी, गाय की मौत; ग्वालियर रिफर
रविवार देर रात मुरैना शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर बंद दुकान में जा घुसी। गाड़ी में सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। स्कॉर्पियो की टक्कर से वहां मौजूद एक गाय की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात करीब 1 बजे की है। बता दें कि, ग्वालियर नंबर (MP07 ZX 3776) की स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार से मुरैना की ओर आ रही थी। जैसे ही वाहन सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि गालव चौराहे पर पहुंचा, चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। उसने वहां मौजूद एक गाय में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक बंद दुकान में घुस गई। शटर टूट गया दुकान का हादसा इतना जोरदार था कि दुकान का शटर टूट गया और अंदर तक नुकसान पहुंचा। सौभाग्यवश, उस समय दुकान बंद थी और भीतर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि, स्कॉर्पियो में सवार दो युवक – राहुल प्रजापति और सोनू – गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। बहुत तेज रफ्तार थी स्कॉर्पियो की प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की गति अत्यधिक तेज थी और टक्कर से पहले उसने एक गाय को टक्कर मारी , जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुची। घायलों को भिजवाया अस्पताल पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और वाहन को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गाड़ी में सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि वाहन चालक के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया जाए या नहीं।
रविवार देर रात मुरैना शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर बंद दुकान में जा घुसी। गाड़ी में सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। स्कॉर्पियो की टक्कर से वहां मौजूद एक गाय की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात करीब 1 बजे की है। बता दें कि, ग्वालियर नंबर (MP07 ZX 3776) की स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार से मुरैना की ओर आ रही थी। जैसे ही वाहन सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि गालव चौराहे पर पहुंचा, चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। उसने वहां मौजूद एक गाय में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक बंद दुकान में घुस गई। शटर टूट गया दुकान का हादसा इतना जोरदार था कि दुकान का शटर टूट गया और अंदर तक नुकसान पहुंचा। सौभाग्यवश, उस समय दुकान बंद थी और भीतर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि, स्कॉर्पियो में सवार दो युवक – राहुल प्रजापति और सोनू – गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। बहुत तेज रफ्तार थी स्कॉर्पियो की प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की गति अत्यधिक तेज थी और टक्कर से पहले उसने एक गाय को टक्कर मारी , जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में घुस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुची। घायलों को भिजवाया अस्पताल पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और वाहन को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गाड़ी में सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि वाहन चालक के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया जाए या नहीं।