भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला, देवर गिरफ्तार

ईमली तोडऩे व बंटवारा को लेकर हुआ था विवाद छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 19 मई। बचेली पुलिस ने कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। थाना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 मार्च की सुबह दोनों देवर भाभी ईमली तोड़े और आपस में बंटवारा किये। तभी प्रार्थिया अपने देवर सुंदर कर्मा को कम ईमली दिये हो कहने से प्रार्थिया के साथ आरोपी सुंदर कर्मा ने बहस की थी। दूसरे दिन 30 मार्च की शाम करीब 7 बजे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर प्रार्थिया के घर गया, जहां प्रार्थिया घर में मिली, जिसे आरोपी सुंदर कर्मा द्वारा कल क्या बोल रही थी ईमली कम दिये हो कहते हुये प्रार्थिया को जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से उसके सीने, बांये हाथ और पीठ के पीछे घातक वार किया, जिससे प्रार्थिया जमीन पर गिर गई। आरोपी वहां से फरार हो गया। प्रार्थिया को आसपास पड़ोस के लोग अपोलो अस्पताल बचेली लेकर गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुये तुरंत रिफर करने से डिमरापाल जगदलपुर अस्पताल में भर्ती थी, जो डिस्चार्ज होने के बाद थाना रिपोर्ट करने आने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी की गई। दुगेली धुरवापारा में होने की सूचना पर दुगेली धुरवापारा पहुंचकर आरोपी सुंदर कर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की। मेमोरेण्डम कथानानुसार आरोपी द्वारा प्रार्थीया को जिस कुल्हाड़ी से वार किया था, उस कुल्हाड़ी को पेश करने पर जब्त किया गया है। आरोपी सुंदर कर्मा ऊर्फ सुधरू कर्मा ग्राम दुगेली धुरवापारा, थाना बचेली, जिला दंतेवाड़ा छ0ग0 के विरूद्ध धारा 109, 332(ख) बीएनएस के तहत 19 मई को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला, देवर गिरफ्तार
ईमली तोडऩे व बंटवारा को लेकर हुआ था विवाद छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 19 मई। बचेली पुलिस ने कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। थाना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 मार्च की सुबह दोनों देवर भाभी ईमली तोड़े और आपस में बंटवारा किये। तभी प्रार्थिया अपने देवर सुंदर कर्मा को कम ईमली दिये हो कहने से प्रार्थिया के साथ आरोपी सुंदर कर्मा ने बहस की थी। दूसरे दिन 30 मार्च की शाम करीब 7 बजे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर प्रार्थिया के घर गया, जहां प्रार्थिया घर में मिली, जिसे आरोपी सुंदर कर्मा द्वारा कल क्या बोल रही थी ईमली कम दिये हो कहते हुये प्रार्थिया को जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से उसके सीने, बांये हाथ और पीठ के पीछे घातक वार किया, जिससे प्रार्थिया जमीन पर गिर गई। आरोपी वहां से फरार हो गया। प्रार्थिया को आसपास पड़ोस के लोग अपोलो अस्पताल बचेली लेकर गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुये तुरंत रिफर करने से डिमरापाल जगदलपुर अस्पताल में भर्ती थी, जो डिस्चार्ज होने के बाद थाना रिपोर्ट करने आने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी की गई। दुगेली धुरवापारा में होने की सूचना पर दुगेली धुरवापारा पहुंचकर आरोपी सुंदर कर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की। मेमोरेण्डम कथानानुसार आरोपी द्वारा प्रार्थीया को जिस कुल्हाड़ी से वार किया था, उस कुल्हाड़ी को पेश करने पर जब्त किया गया है। आरोपी सुंदर कर्मा ऊर्फ सुधरू कर्मा ग्राम दुगेली धुरवापारा, थाना बचेली, जिला दंतेवाड़ा छ0ग0 के विरूद्ध धारा 109, 332(ख) बीएनएस के तहत 19 मई को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।