भोपाल में बाइक शोरूम के वर्कशॉप में आग:4 दमकल-टैंकरों से एक घंटे में पाया काबू; अंदर रखा सामान जलकर राख
भोपाल में बाइक शोरूम के वर्कशॉप में आग:4 दमकल-टैंकरों से एक घंटे में पाया काबू; अंदर रखा सामान जलकर राख
भोपाल के रायसेन रोड स्थित एक बाइक शोरूम के वर्कशॉप में बुधवार रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वर्कशॉप में रखा सामान पूरी तरह से जल गया। इनमें गाड़ियों के पार्ट्स भी बताए जाते हैं। एक घंटे में 4 दमकल और टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। आगजनी की घटना रात 8.40 बजे की है। प्रभात चौराहे से कुछ आगे अप्सरा टॉकीज के पास सुरजीत बजाज का वर्कशॉप है। राहगीरों को शटरों से धुआं निकलते हुए देखने को मिला। इसके बाद फायर स्टेशन को जानकारी दी गई। कुछ ही देर में गोविंदपुरा, पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मंत्री सारंग भी पहुंचे
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी भी ली। वे आग बुझने तक मौके पर ही रहे। एक घंटे में काबू में आ पाई आग
करीब एक घंटे के बाद आग काबू में आ पाई। हालांकि, तब तक अंदर रखा सामान पूरी तरह से जल गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। साथ ही नुकसान का आंकलन भी नहीं लग पाया है।
भोपाल के रायसेन रोड स्थित एक बाइक शोरूम के वर्कशॉप में बुधवार रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि वर्कशॉप में रखा सामान पूरी तरह से जल गया। इनमें गाड़ियों के पार्ट्स भी बताए जाते हैं। एक घंटे में 4 दमकल और टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। आगजनी की घटना रात 8.40 बजे की है। प्रभात चौराहे से कुछ आगे अप्सरा टॉकीज के पास सुरजीत बजाज का वर्कशॉप है। राहगीरों को शटरों से धुआं निकलते हुए देखने को मिला। इसके बाद फायर स्टेशन को जानकारी दी गई। कुछ ही देर में गोविंदपुरा, पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मंत्री सारंग भी पहुंचे
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी भी ली। वे आग बुझने तक मौके पर ही रहे। एक घंटे में काबू में आ पाई आग
करीब एक घंटे के बाद आग काबू में आ पाई। हालांकि, तब तक अंदर रखा सामान पूरी तरह से जल गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। साथ ही नुकसान का आंकलन भी नहीं लग पाया है।