बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक-निखिलकांत

छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 14अक्टूबर। पटेवा क्षेत्र के ग्राम बनपचरी में जय मौली माता कबड्डी समिति के तत्वावधान में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिल मनोजकांत साहू शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में युकां विस क्षेत्र अध्यक्ष सौरभ लोधी, सरपंच उषा अर्जुन सोनी, जिपं सदस्य देवकी प्रकाश धरम पटेल, रत्नेश साहू थे। इस दौरान नपाध्यक्ष श्री साहू व अतिथियों ने पूजा-अर्चना तथा िखलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर समापन मैच का शुभारंभ किया। इससे पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा नपाध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अपने स्वागत से अभिभूत नपाध्यक्ष श्री साहू ने समस्त ग्रामीणों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों का आभार व्यक्त किया। पश्चात उन्होंने कहा कि पूर्वजों के जमाने से गांवों में कबड्डी खेल का प्रचलन है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक है। ग्रामीणों द्वारा कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जाना एक सराहनीय कदम है। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। यहां के युवा टीम का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस गाँव में प्रत्येक आयोजन में सभी की बराबर भागीदारी होती होगी। उन्होंने सभी से एकजुट होकर इसी प्रकार गाँव में आयोजनों का संचालन उत्साह से करने अपील की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेश्वर नेताम, तेजराम ध्रुव, लोचन पटेल, देवकुमार ध्रुव, सनत मंडावी, आदि कुंभकार आदि ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नपाध्यक्ष हुए शामिल ग्राम कौंसरा (तेंदुकोना) में आयोजित छत्तीसगढ़ी लोक मंच मोर मयारू किसान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत मनोजकांत साहू मुख्य अिितथ के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति को सहेजना हम सब का दायित्व है। ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मजबूती मिलती है। बच्चे भी हमारे परंपरा से अवगत होते हैं। आज मोबाइल, इंटरनेट के कारण गाँव तथा शहरों में पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन कम हो रहा है। ऐसे में यह आयोजन इसे जीवंत बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में सरपंच धर्मेंद्र साहू, जनपद सदस्य थनेश्वरी प्रहलाद साहू, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष थानसिंह दीवान, पूर्व सरपंच अश्वनी वेदकुमार दीवान, साहू समाज अध्यक्ष चंदूलाल साहू, वेदकुमार दीवान, कोमल कुमार महानंद, रत्नेश साहू, प्रेमप्रकाश साहू, नूमेंद्र साहू, कोमल महानंद, डिगेश्वर साहू, खिलेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक-निखिलकांत
छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 14अक्टूबर। पटेवा क्षेत्र के ग्राम बनपचरी में जय मौली माता कबड्डी समिति के तत्वावधान में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिल मनोजकांत साहू शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में युकां विस क्षेत्र अध्यक्ष सौरभ लोधी, सरपंच उषा अर्जुन सोनी, जिपं सदस्य देवकी प्रकाश धरम पटेल, रत्नेश साहू थे। इस दौरान नपाध्यक्ष श्री साहू व अतिथियों ने पूजा-अर्चना तथा िखलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर समापन मैच का शुभारंभ किया। इससे पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा नपाध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अपने स्वागत से अभिभूत नपाध्यक्ष श्री साहू ने समस्त ग्रामीणों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों का आभार व्यक्त किया। पश्चात उन्होंने कहा कि पूर्वजों के जमाने से गांवों में कबड्डी खेल का प्रचलन है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक है। ग्रामीणों द्वारा कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जाना एक सराहनीय कदम है। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। यहां के युवा टीम का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस गाँव में प्रत्येक आयोजन में सभी की बराबर भागीदारी होती होगी। उन्होंने सभी से एकजुट होकर इसी प्रकार गाँव में आयोजनों का संचालन उत्साह से करने अपील की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेश्वर नेताम, तेजराम ध्रुव, लोचन पटेल, देवकुमार ध्रुव, सनत मंडावी, आदि कुंभकार आदि ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नपाध्यक्ष हुए शामिल ग्राम कौंसरा (तेंदुकोना) में आयोजित छत्तीसगढ़ी लोक मंच मोर मयारू किसान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत मनोजकांत साहू मुख्य अिितथ के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति को सहेजना हम सब का दायित्व है। ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मजबूती मिलती है। बच्चे भी हमारे परंपरा से अवगत होते हैं। आज मोबाइल, इंटरनेट के कारण गाँव तथा शहरों में पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन कम हो रहा है। ऐसे में यह आयोजन इसे जीवंत बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में सरपंच धर्मेंद्र साहू, जनपद सदस्य थनेश्वरी प्रहलाद साहू, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष थानसिंह दीवान, पूर्व सरपंच अश्वनी वेदकुमार दीवान, साहू समाज अध्यक्ष चंदूलाल साहू, वेदकुमार दीवान, कोमल कुमार महानंद, रत्नेश साहू, प्रेमप्रकाश साहू, नूमेंद्र साहू, कोमल महानंद, डिगेश्वर साहू, खिलेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।