बुलडोजर से हटाए अतिक्रमण में रखे गुमटी-दुकानें:दतिया में 500 से ज्यादा दुकानें से कब्जा हटाने का टारगेट; 80 प्रतिशत दुकानदार हटा चुके सामान
बुलडोजर से हटाए अतिक्रमण में रखे गुमटी-दुकानें:दतिया में 500 से ज्यादा दुकानें से कब्जा हटाने का टारगेट; 80 प्रतिशत दुकानदार हटा चुके सामान
दतिया के इंदरगढ़ नगर में शुक्रवार को प्रशासन ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य बाजार क्षेत्र में बुलडोजर चलाया। लंबे समय से बाजार में फैले अस्थाई अतिक्रमण के कारण रोजाना लगने वाले जाम और आमजन की परेशानी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कार्रवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रभारी लोकेंद्र कुमार सरल, सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी, एसडीओपी अजय चानना, सेवड़ा ब्लॉक के सभी थाना प्रभारी, राजस्व विभाग, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच ग्वालियर चौराहे से बावड़ी सरकार मंदिर तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे टीन शेड, गुमटी, घूमती तखत और अन्य अस्थाई ढांचे लगाकर सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर लिया गया था। इससे बाजार की सड़क संकरी हो गई थी और दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल अस्थाई अतिक्रमण पर की जा रही है, किसी भी प्रकार का पक्का अतिक्रमण इसमें शामिल नहीं है। इस अभियान के तहत लगभग 500 से अधिक दुकानों के सामने से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाना है। उल्लेखनीय है कि कार्रवाई से पहले प्रशासन ने संवाद का रास्ता अपनाया था। दतिया कलेक्टर स्वप्रिल बानखेडे के निर्देश पर सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी ने शुक्रवार को शीतला माता मंदिर प्रांगण में दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की बैठक ली थी। बैठक में अस्थाई अतिक्रमण से होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई थी और दुकानदारों से चार दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। प्रशासन के अनुसार करीब 80 प्रतिशत दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने टीन सेट, गुमटी और अन्य अस्थाई ढांचे हटा लिए थे। इसके बावजूद शेष अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी। यह अभियान ग्वालियर चौराहे से बावड़ी सरकार मंदिर तक तथा शीतला गंज से भांडेर रोड तक चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। कलेक्टर स्वप्निल बानखड़े का कहना है कि कार्रवाई का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि बाजार को सुचारु, सुरक्षित और जाम मुक्त बनाना है। आगे भी यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दतिया के इंदरगढ़ नगर में शुक्रवार को प्रशासन ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य बाजार क्षेत्र में बुलडोजर चलाया। लंबे समय से बाजार में फैले अस्थाई अतिक्रमण के कारण रोजाना लगने वाले जाम और आमजन की परेशानी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कार्रवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं नगर परिषद प्रभारी लोकेंद्र कुमार सरल, सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी, एसडीओपी अजय चानना, सेवड़ा ब्लॉक के सभी थाना प्रभारी, राजस्व विभाग, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच ग्वालियर चौराहे से बावड़ी सरकार मंदिर तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे टीन शेड, गुमटी, घूमती तखत और अन्य अस्थाई ढांचे लगाकर सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर लिया गया था। इससे बाजार की सड़क संकरी हो गई थी और दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल अस्थाई अतिक्रमण पर की जा रही है, किसी भी प्रकार का पक्का अतिक्रमण इसमें शामिल नहीं है। इस अभियान के तहत लगभग 500 से अधिक दुकानों के सामने से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाना है। उल्लेखनीय है कि कार्रवाई से पहले प्रशासन ने संवाद का रास्ता अपनाया था। दतिया कलेक्टर स्वप्रिल बानखेडे के निर्देश पर सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी ने शुक्रवार को शीतला माता मंदिर प्रांगण में दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की बैठक ली थी। बैठक में अस्थाई अतिक्रमण से होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई थी और दुकानदारों से चार दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। प्रशासन के अनुसार करीब 80 प्रतिशत दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने टीन सेट, गुमटी और अन्य अस्थाई ढांचे हटा लिए थे। इसके बावजूद शेष अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी। यह अभियान ग्वालियर चौराहे से बावड़ी सरकार मंदिर तक तथा शीतला गंज से भांडेर रोड तक चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। कलेक्टर स्वप्निल बानखड़े का कहना है कि कार्रवाई का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि बाजार को सुचारु, सुरक्षित और जाम मुक्त बनाना है। आगे भी यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।