बिजली लाइन की चपेट में आने से कर्मचारी गंभीर:चिचोली में रामनवमी का तोरण लगाते समय हादसा; चेहरा, गला और हाथ झुलसे

बैतूल के चिचोली में रामनवमी की तैयारियों के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। नगरपालिका का सफाई कर्मचारी राकेश बागड़े (38) रात करीब 12 बजे स्टेट बैंक की छत पर तोरण लगाते समय बिजली के तार की चपेट में आ गया। घटना के समय राकेश स्टेट बैंक की छत पर तोरण लगा रहा था। बिजली के तार के पास से तोरण खींचते वक्त वह तार से टकरा गया और छत पर नीचे गिर पड़ा। इस हादसे में उसके चेहरे, छाती, हाथ और गला गंभीर रूप से झुलस गए है।जिस समय हादसा हुआ राकेश के साथ प्रदीप और पवन भी मौजूद थे। उन्होंने राकेश को तुरंत सीएचसी चिचोली में भर्ती कराया । घायल कर्मचारी के परिजन सच्चू और पवन ने बताया कि राकेश दिनभर सर्वेक्षण टीम के साथ काम करता रहा और उपवास की स्थिति में भी उससे रात में काम करवाया गया। हादसे के बाद अमन पटेल, मुकेश मालवीय और आंवलेकर जी ने घटनास्थल का दौरा किया और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। हालांकि आरोप है कि नगरपालिका का कोई अधिकारी घायल कर्मचारी को देखने तक नहीं आया। फिलहाल राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिजली लाइन की चपेट में आने से कर्मचारी गंभीर:चिचोली में रामनवमी का तोरण लगाते समय हादसा; चेहरा, गला और हाथ झुलसे
बैतूल के चिचोली में रामनवमी की तैयारियों के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। नगरपालिका का सफाई कर्मचारी राकेश बागड़े (38) रात करीब 12 बजे स्टेट बैंक की छत पर तोरण लगाते समय बिजली के तार की चपेट में आ गया। घटना के समय राकेश स्टेट बैंक की छत पर तोरण लगा रहा था। बिजली के तार के पास से तोरण खींचते वक्त वह तार से टकरा गया और छत पर नीचे गिर पड़ा। इस हादसे में उसके चेहरे, छाती, हाथ और गला गंभीर रूप से झुलस गए है।जिस समय हादसा हुआ राकेश के साथ प्रदीप और पवन भी मौजूद थे। उन्होंने राकेश को तुरंत सीएचसी चिचोली में भर्ती कराया । घायल कर्मचारी के परिजन सच्चू और पवन ने बताया कि राकेश दिनभर सर्वेक्षण टीम के साथ काम करता रहा और उपवास की स्थिति में भी उससे रात में काम करवाया गया। हादसे के बाद अमन पटेल, मुकेश मालवीय और आंवलेकर जी ने घटनास्थल का दौरा किया और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। हालांकि आरोप है कि नगरपालिका का कोई अधिकारी घायल कर्मचारी को देखने तक नहीं आया। फिलहाल राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।