फॉक्स हॉल को पुलिस ने किया बंद

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचानेे बनाया था छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 25 जुलाई। जिला सुकमा के थाना भेज्जी एवं कैम्प कोत्ताचूरु के मध्य स्थित पुलिया के पास फॉक्स हॉल मिला। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचानेे फॉक्स हॉल बनाया गया था। जिला बल, 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 207 वाहिनी कोबरा की संयुक्त टीम ने फोक्स हॉल को बंद किया। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रह नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि 25 जुलाईको थाना भेज्जी एवं कैम्प कोत्ताचेरु के मध्य अज्ञात नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को आईईडी लगाकर नुकसान पहुंचाने की नीयत से बनाये गये फॉक्स हॉल मिला। सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस बल, 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 207 कोबरा के बीडीएस टीम के माध्यम से फॉक्स हॉल के आस-पास एरिया की प्रॉपर डी-माईनिंग कर बाद जेसीबी वाहन के माध्यम से मिट्टी मुरुम डालकर फॉक्स हॉल को बंद किया।

फॉक्स हॉल को पुलिस ने किया बंद
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचानेे बनाया था छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 25 जुलाई। जिला सुकमा के थाना भेज्जी एवं कैम्प कोत्ताचूरु के मध्य स्थित पुलिया के पास फॉक्स हॉल मिला। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचानेे फॉक्स हॉल बनाया गया था। जिला बल, 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 207 वाहिनी कोबरा की संयुक्त टीम ने फोक्स हॉल को बंद किया। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रह नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि 25 जुलाईको थाना भेज्जी एवं कैम्प कोत्ताचेरु के मध्य अज्ञात नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को आईईडी लगाकर नुकसान पहुंचाने की नीयत से बनाये गये फॉक्स हॉल मिला। सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस बल, 219 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 207 कोबरा के बीडीएस टीम के माध्यम से फॉक्स हॉल के आस-पास एरिया की प्रॉपर डी-माईनिंग कर बाद जेसीबी वाहन के माध्यम से मिट्टी मुरुम डालकर फॉक्स हॉल को बंद किया।